नया भारत के खबर का असर बरसात के कारण सुरसा के मुंह की तरह फैलते हुए गड्ढे का हुआ मरम्मत।




नेशनल हाईवे में बने हुए गड्ढे के कारण लोग होते थे घंटों परेशान व एक्सीडेंट के भी हो जाते थे शिकार
पंडरिया, आपको बतला दे की कुछ दिनों पूर्व 12 सितंबर को नया भारत न्यूज़ चैनल ने पंडरिया नगर से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर अभिजीत पेट्रोल पंप के पास कवर्धा पंडरिया मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे में लगभग 30 फीट का गड्ढा हो गया है। जिसके कारण आम लोगों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही थी जिसे प्रमुखता से नया भारत ने उठाया था जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने संबंधित विभाग को त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया था जिस पर संबंधित विभाग ने कार्य कर लोगों को राहत दी है।