सिविल लाइन पुलिस ने अपने क्षेत्र के अवैध कबाड़ियों के खिलाफ की कार्यवाही पुलिस द्वारा लंबे अरसे बाद की गई कबाड़ीयों के खिलाफ कार्रवाई दो अलग-अलग मामले दर्ज 20 क्विंटल 40 किलो कबाड़ जप्त पढ़े पूरी खबर




नए कप्तान के आते ही देखा जाए तो बिलासपुर पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना और सक्रिय हो गई है,पिछले दिनों मिले निर्देश के बाद बिलासपुर पुलिस लगभग सभी तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है,इससे एक बात तो स्पष्ट है कि यदि नेतृत्व अच्छा मिले तो टीम भी टीम सफल होती है,
बताते चले आपको इस बार सिविल लाइन पुलिस ने अपने क्षेत्र के अवैध कबाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही की है,ज्ञात हो कि बिलासपुर पुलिस द्वारा एक लंबे अरसे बाद कबाड़ीयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है,दो अलग-अलग मामले दर्ज करते हुए पुलिस ने 20 क्विंटल 40 किलो कबाड़ जप्त किया है, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हज़ार रुपये से भी अधिक है..
पुलिस कप्तान दीपक झा ने अपराधों पर अंकुश लगाने अभियान छेड़ रखा है,इसके तहत कल कबाड़ियों के ऊपर कार्यवाही की गई है, पिछले दिनों मिले निर्देश के बाद बिलासपुर पुलिस लगभग सभी तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है इससे एक बात तो स्पष्ट है कि अगर अच्छा नेतृत्व मिले तभी टीम सफल होती है इस बार सिविल लाइन पुलिस ने अपने क्षेत्र के अवैध कबाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही की है
बताते चले आपको पुलिस कप्तान दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप से मिले निर्देश के बाद सिविल लाइन सीएसपी स्नेहिल साहू के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा में संचालित अवैध कबाड़ के धंधे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है,कार्रवाई के दौरान परमेश्वर राही के गोदाम में मोटरसाइकिल और साइकिल के कटे हुए पार्ट्स लोहे की छड़ पाइप ग्रिल और टुकड़ों में कई सारे कबाड़ मिले हैं जाहिर यह सभी वाहन चोरी के रहे होंगे जिसके दस्तावेज कबाड़ी नहीं पेश कर पाए पुलिस ने यहां 19 क्विंटल का कबाड़ जप्त किया है जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है तो वही एक दूसरे प्रकरण में अब्दुल साजिद के कब्जे से लोहे का समान मोटरसाइकिल के पार्ट्स और अन्य तरह के करीब 1 क्विंटल 40 किलो कबाड़ जप्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 10,000 है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया...