आज से एरमशाही में यादव परिवार में श्रीमद् भागवत का आयोजन अगले 9 दिन प्रभु श्री राम के भक्ति में समय बिताने ग्रामीणों को मिलेगा मौका रामलला की कथा का रसपान करेंगे क्षेत्र वासी पढ़े पूरी खबर

आज से एरमशाही में यादव परिवार में श्रीमद् भागवत का आयोजन अगले 9 दिन प्रभु श्री राम के भक्ति में समय बिताने ग्रामीणों को मिलेगा मौका रामलला की कथा का रसपान करेंगे क्षेत्र वासी पढ़े पूरी खबर
आज से एरमशाही में यादव परिवार में श्रीमद् भागवत का आयोजन अगले 9 दिन प्रभु श्री राम के भक्ति में समय बिताने ग्रामीणों को मिलेगा मौका रामलला की कथा का रसपान करेंगे क्षेत्र वासी पढ़े पूरी खबर

आज से ऐरमशाही सरपंच के घर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आरंभ होने जा रहा है आने वाले अगले 9 दिनों तक न सिर्फ गांव वाले बल्कि आसपास के लोग प्रभु श्री राम के भक्ति में लीन रहेंगे और राम कथा का रसपान करेंगे 

कार्यक्रम की रुपरेखा 

 17.01.2024 कलश यात्रा पुराण यात्रा, वेदी पूजन, षष्ठयावी, गोकर्णोपाख्यान पौष शुक्ल पक्ष 08 दिन गुरुवार, दिनांक- 18.01.2024 पुराणारम्भ, परीक्षित शाप. श्री शुकागमन सृष्टि वर्णन,श्री वराह चरित्र हिरण्याक्षोद्वार पौष शुक्ल पक्ष 09 दिन शुक्रवार, दिनांक 19.01.2024 श्री कपीलोपाख्यान, सती परित्र, पुव चरित्र,पृथु चरित्र, पुरंजनोपाख्यान पौष शुक्ल पक्ष 10 दिन शनिवार दिनांक 20.01.2024 जड़ भरत चरित्र, अजामिलोपाख्यान, श्री पहलाद चरित्र, श्री नृसिंहावतार पौष शुक्ल पक्ष 11 दिन रविवार दिनांक 21.01.2024 गजेन्द्र मोक्ष सागर मन्धन बलि वामन चरित्र,श्री कृष्ण प्रकट्योत्सव पौष शुक्ल पक्ष 12 दिन सोमवार दिनांक 22.01.2024 श्री कृष्ण बाललीला, दही-माखन चोरी लीला,चीर हरण,गोवर्धन लीला रास महारास कंस वध श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाहोत्सव,पौष शुक्ल पक्ष 13 दिन मंगलवार दिनांक 23.01.2024 जरासंध शिशुपाल वध, सुदामा चरित्र पौष शुक्ल पक्ष 14 दिन-बुधवार दिनांक-24.01.2024 श्री कृष्ण स्वधाम गमन, श्री शुक गमन,परीक्षित मोक्ष, पुराण विराम, चढोत्तरी पौष शुक्ल पक्ष 15 दिन गुरुवार दिनांक 25.01.2024 गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन पूर्णाहूति, तर्पण-मार्जन कपिला तर्पण सहस्त्रधारा विकट महाआरती ब्रहमोज, आवाहित देव विसर्जन आशीर्वाद तथा प्रसाद वितरण आदि।कथा समय: दोपहर 01:30 बजे से श्री हरि ईच्छा तककथा स्थल हमारा निवास स्थान एरमसाही बिलासपुर मस्तूरी जयरामनगर आयोजक समस्त हुड़ार परिवार