CG कोरोना ब्रेकिंग: Corona Bulletin जारी.... आज मिले इतने नए मरीज.... 13 जिले हुए कोरोना मुक्त... जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस?.....

nayabharat corona latest update in chhattisgarh 2022 new patients found 2 June 2022

CG कोरोना ब्रेकिंग: Corona Bulletin जारी.... आज मिले इतने नए मरीज.... 13 जिले हुए कोरोना मुक्त... जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस?.....
CG कोरोना ब्रेकिंग: Corona Bulletin जारी.... आज मिले इतने नए मरीज.... 13 जिले हुए कोरोना मुक्त... जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस?.....

Chhattisgarh corona update

रायपुर 02 जून 2022। कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 08 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 62 हो गए हैं। (Chhattisgarh corona update

08 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। वहीं 07 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। (Chhattisgarh corona update)

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1152476 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1138380 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 62 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14034 मौतें हो चुकी हैं। (Chhattisgarh corona update) (nayabharat corona latest update in chhattisgarh 2022 new patients found 2 June 2022)

छत्तीसगढ़ में आज 2 हजार 805 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.29 प्रतिशत


• आज 02 जून की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.29 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 2 हजार 805 सैंपलों की जांच में 08 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


• प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 05 जिला से 08 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष 23 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 13 जिले में आज कोराना के सक्रिय मरीज नहीं तथा 15 जिलों में 01 से 19 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही


• प्रदेश में आज 02 जून को 05 जिला दुर्ग, धमतरी एवं रायगढ़ से 01-01, बिलासपुर से 02, रायपुर से 03 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष 23 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।


● प्रदेश में आज 13 जिले बालोद, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।


● प्रदेश में आज 01 से 19 के मध्य 15 जिले राजनांदगांव, बेमेतरा, जशपुर एवं बस्तर में 01-01, दुर्ग, सरगुजा, सूरजपुर एवं कोरिया में 02-02. धमतरी, कोरबा एवं मुंगेली में 03-03, रायगढ़ एवं कबीधाम में 05-05.
बिलासपुर में 12, रायपुर में 19 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज़ कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।