125 यात्री पॉजिटिव: फ्लाइट में कोरोना विस्फोट.... फ्लाइट में 179 यात्रियों में 125 मिले कोरोना पॉजिटिव…. एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप…. चेकआउट के बाद कराया गया था टेस्टिंग....




...
नई दिल्ली। एक ही फ्लाईट से 179 लोगों में से 125 लोग कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। फ्लाइट इटली से पंजाब आयी थी। अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद जब एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग हुई तो 125 यात्री संक्रमित मिले हैं। सभी यात्रियों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने 125 यात्रियों को कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। आोमिक्राॅन के प्रसार के बाद सरकार ने विदेश से आने वाली फ्लाइट्स पर कई तरह की पाबंदियां लगायी हैं, जिनमें कोरोना टेस्ट को अनिवार्य किया गया है। साथ ही एयरपोर्ट पर सबका आरटी-पीसीआर टेस्ट भी होता है। प्रशासन ने सभी यात्रियों को फिलहाल कोरेंटिन कर दिया है।
इस घटना के बाद से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे अमृतसर हवाईअड्डे पर इटली से उतरे चार्टर विमान यूयू-661 में कुल 179 यात्री सवार थे। चूंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इटली जोखिम वाले देशों में से एक है, तो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 125 कोरोना संक्रमित पाए गए। बताया जा रहा है कि रोम से 179 यात्रियों को लेकर अमृतसर के लिए निकली अंतरराष्ट्रीय चार्टर फ्लाइट बीच में जॉर्जिया की राजधानी टिब्लिसी में ईंधन भरवाने के लिए रुका था।
अधिकारियों के मुताबिक, बाकी यात्रियों में 19 बच्चे थे, जिन्हें नियमानुसार कोरोना टेस्ट की छूट है। जानकारी मिली है कि इटली के मिलान और पंजाब में अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान पुर्तगाली कंपनी यूरोअटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित की गई थी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जब इन यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आई तो पता लगा कि 179 यात्रियों में 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की तादाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर सभी कोरोना संक्रमित यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही सभी यात्रियों के सैंपल ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए भेज दिए गए हैं।