CG- अवैध संबंध के चक्कर में हत्या: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... युवक का हो गया था ब्रेकअप…फिर भी युवक युवती को करता था परेशान.. युवती के भाई ने पहले गला घोंटा.... फिर शव को जलाकर छिपा दिया.... आरोपी गिरफ्तार.... मामला जान हो जाएंगे हैरान.......

The joint team got success in solving the mystery of blind murder in a few hours Illegal relationship became the reason for the murder, the weapon used in the murder was found a knife cutter Gold ring and motorcycle of the deceased recovered from the possession of the accused

CG- अवैध संबंध के चक्कर में हत्या: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... युवक का हो गया था ब्रेकअप…फिर भी युवक  युवती को करता था परेशान.. युवती के भाई ने पहले गला घोंटा.... फिर शव को जलाकर छिपा दिया.... आरोपी गिरफ्तार.... मामला जान हो जाएंगे हैरान.......
CG- अवैध संबंध के चक्कर में हत्या: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... युवक का हो गया था ब्रेकअप…फिर भी युवक युवती को करता था परेशान.. युवती के भाई ने पहले गला घोंटा.... फिर शव को जलाकर छिपा दिया.... आरोपी गिरफ्तार.... मामला जान हो जाएंगे हैरान.......

Chhattisgarh - Murder due to illicit relationship: Blind murder mystery solved दिनांक 23.04.2022 के प्रातः भोजली तालाब के पास एक अज्ञात युवक का अधजला हुआ शव मिलने की सूचना पर थाना कवर्धा पुलिस बल घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारीयो को घटना की सूचना दिया गया, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पहुचकर स्नाईफर डॉग, एफएसएल की टीम व फोटोग्राफर तथा सायबर टीम को बुलवाया गया। मृतक के शव का षिनाख्तगी हेतु आसपास के लोगो से पूछताछ कर अज्ञात व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया।

 

जिस पर सफलता प्राप्त करते हुये अज्ञात मृतक की पहचान रामनगर निवासी रोहित सिन्हा के रूप में हुई। तुरंत ही परिजनो एवं गवाहो के समक्ष पुलिस टीम द्वारा पंचनामा कार्यवाही किया गया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विषेष टीम गठित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार,थाना प्रभारी कवर्धा उप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा व गठित टीम के साथ सायबर सेल सउनि चन्द्रकांत तिवारी की टीम को अलग-अलग कार्य में लगाया गया।

      दौरान विवेचना के मृतक की पत्नि से पूछताछ करने पर मृतक के एक अन्य महिला से अवैध संबंध होना ज्ञात हुआ जिसके कारण पति पत्नि में आपस में विवाद भी होते रहता था। मृतक के पास बुलेट वाहन होने की जानकारी प्राप्त होने पर इलाके में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया, साथ ही आसपास क्षेत्र के व्यक्तियो से पूछताछ किया गया। जिस पर रात्रि में एक अन्य व्यक्ति के साथ मृतक को साथ में जाना एवं उसके साथ होना पता चला।

 

टीम के द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान अपचारी बालक के रूप में होने पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, फिर उसने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन के साथ मृतक का अवैध संबंध था और कुछ दिनो पूर्व उसकी बहन से उसका ब्रेकअप हो गया था, लेकिन उसके बाद भी वह उससे मिलने के लिये लगा रहता था, इसलिये वह उसे मारने की योजना बना रहा था। अपचारी बालक ने योजनाबद्व तरीके से पूरी तैयारी के साथ मृतक रोहित सिन्हा को फोन कर दारू पीने के लिये बुलाया और मृतक के मोटर सायकल से ही भोजली तालाब के पास पहुॅंचकर तालाब पार में बैठ कर दारू पीये।

 

उसी दौरान अपचारी बालक मृतक के मुॅंह से अपनी बहन एवं मॉं के बारे में अपषब्द सुनकर सहन नही कर सका और अपने पास रखे हुये चाकूनुमा कटर से गले को काट कर धक्का देकर गिरा दिया। फिर भी मृतक द्वारा उठने की कोषिष किया गया तो अपचारी बालक ने उसके गले में लटके हुआ पंछा से गला घोट दिया और फिर अपने साथ लाये हुये पेट्रोल को छिड़ककर आग लगा दिया और फिर मृतक की गाड़ी लेकर वहा से भाग गया। इस समय अपचारी बालक मृतक के पहने हुये सोने की चैन और अंगूठी को भी निकाल लिया। अपचारी बालक द्वारा पूरी घटना को छुपाने के उददेष्य से मृतक के सामान को छुपाने के लिये अपने दोस्त का सहारा लिया और उसके घर जाकर मृतक की मोटर सायकल एवं सोने की अंगूठी उसके पास छुपा दिया। प्रकरण में अपराध छुपाने की नीयत से किये जाने वाले दुर्भावनापूर्ण कार्य हेतु एक अन्य अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया है। 

     आरोपी पूर्व से ही मृतक रोहित सिन्हा एवं अपनी बहन के अवैध संबंध के कारण मृतक रोहित सिन्हा की हत्या करने की योजना बना रहा था। हत्या में प्रयुक्त चाकूनुमा कटर, सोने की अगूठी को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। दोनो अपचारी बालको को अभिरक्षा में लिया गया हैं।(The joint team got success in solving the mystery of blind murder in a few hours Illegal relationship became the reason for the murder, the weapon used in the murder was found a knife cutter Gold ring and motorcycle of the deceased recovered from the possession of the accused)