अपहृत नाबालिक बालिका को थाना कुंण्डा पुलिस ने सकुशल उस्लापुर बिलासपुर से किया दस्तयाब।




कवर्धा, थाना कुंडा दिनांक-10/01/2022 को करीबन 12:05 बजे नाबालिग बालिका के परिजनों के द्वारा थाना कुंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी नाबालिग बालिका जो घर से लापता है, तथा आसपास के लोगों एवं जान पहचान तथा रिश्तेदारों से पता करने पर उनके पास भी नहीं आई है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना कुंण्डा में गुम इंसान क्रमांक -02/2022 एवं अपराध क्रमांक-16/2022 धारा-363 भादवी पंजीबद्ध कर। थाना प्रभारी कुंण्डा के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंडा के द्वारा टीम गठित कर तत्काल थाना क्षेत्र के बाहर जिले के लिये टीम रवाना किया गया। पुलिस टीम के त्वरित कार्यवाही से नाबालिग बालिका का तलाश करने में टीम को सफलता प्राप्त हुआ जिसे उस्लापुर नेचर सिटी के सामने बिलासपुर से सकुशल बरामद कर विधिवत परिजनों के सुपुर्द किया गया! पुलिस की कार्यवाही से परिजनों द्वारा थाना कुंडा स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित कर ख़ुशी जाहिर किये।