CG- बड़े रैकेट का पर्दाफाश: गाड़ी में लगाया शादी का पर्चा.... जवानों जैसी वर्दी पहन कर बैठी थी दो लड़कियां.... दो युवक और दो युवती गिरफ्तार.... मामला जान हो जाएंगे हैरान.......

CG- बड़े रैकेट का पर्दाफाश: गाड़ी में लगाया शादी का पर्चा.... जवानों जैसी वर्दी पहन कर बैठी थी दो लड़कियां.... दो युवक और दो युवती गिरफ्तार.... मामला जान हो जाएंगे हैरान.......

...

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 30 किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर- देवभोग मार्ग होते हुए उड़िसा से गांजा लाते 02 युवक एवं 02 युवती पुलिस के हत्थे चढ़े। तस्करों ने तस्करी के लिए बोलेरो गाड़ी में शादी का पर्चा लगा लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने गाड़ी में 2 लड़कियों को बैठा रखा था। जिससे की पुलिस को शक न हो। पुलिस ने देखा की गाड़ी में शादी का पर्चा लगा हुआ है। पहली नजर में ऐसा लगा कि ये गाड़ी किसी बारात से लौट रही है। इसके बावजूद पुलिस ने उसे रोक लिया और गाड़ी में बैठे लोगों की तलाशी शुरू की। 

स्पेशल टीम गरियाबंद के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कार्यवाही की जाती रही है। इसी क्रम में दो युवक एवं दो युवती जो बुलेरा वाहन में उड़िसा से रायपुर ले जाने के दौरान उक्त जानकारी पर जिला गरियाबंद के स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करने पर आरोपी 01). सहदेव गिरी पिता प्रकाश गिरी उम्र 23 साल सा.गोलपहाड़ी मेंहदीपाला सैयद पहाड़ीे के निचे थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर (म.प्र.) 02). सुभाष चन्द्र नायक पिता जयानंद नायक उम्र 46 वर्ष हुरियागढ़ थाना जुनागढ़ जिला कालाहाण्डी (उड़िसा) 03).आरबी सोनी पिता दुर्गा सोनी उम्र 26 साल सा. रिसगांव थाना राजाखड़ियार जिला नुवापाड़ा हाल परदेशी पारा बस स्टैण्ड के सामने भवानी पटना जिला कालाहाण्डी(उड़िसा) 04). रूबी सोनी उर्फ मन्नु शर्मा पिता गुलाब सोनी उम्र 22 साल हाल परदेशी पारा बस स्टैण्ड के सामने भवानी पटना जिला कालाहाण्डी(उड़िसा) से कुल 30 किलोग्राम गांजा को उड़िसा से खरीदकर लाना बताये।

जिसका कीमत 3,00,000/ रूपये एवं बुलेरा वाहन क्रमांक OR.08.E.2262  कीमती 10,00,000/रूपये,व चार मोबाईल कुल जुमला 22,000 कुल जुमला कीमती 13,22000/रूपये को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। कार्यवाही पश्चात उक्त आरोपियो को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। वरिष्ठ अधिकारियो द्वारां पुलिस को इस प्रकार के अवैध कारोबारियो पर निरंतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।