करहल पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने अंतर्राज्यी लुटेरों को दबोचा पढ़े पूरी खबर




करहल : करहल पुलिस सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है करहल पुलिस और सर्विलांस ने दो अन्तर्जनपदीय लुटरों को गिरफ्तार करते हुए बीते दिनों हुई लूट की घटनाओं का सफल अनावरण किया है । अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने इस संबंध में करहल कोतवाली पर प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है ।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि 7 अक्टूबर को ओमकार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी नगला बिहारी थाना करहल अपनी मोटर साइकिल से मैनपुरी से वापस अपने घर आ रहे थे समय करीब 8:30 बजे जब भदावर होटल के पास करीब 500 मीटर पीछे मैनपुरी के तरफ थे तब पीछे 2 मोटरसाइकिल सबार आये जिन्होंने ओमकार की मोटरसाइकिल ओवरटेक करके रोक लिया तथा तमंचा दिखाकर मोबाइल, एटीएम कार्ड, डीएल, अन्य महत्वपूर्ण कागजात लूट लिए। ओमकार ने विरोध किया तो उनमें से किसी ने सिर पर चोट मार दी इस घटना के संबंध में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह के कुशल परिवेक्षंब में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार के कुशल नेतृत्व में लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु करहल पुलिस एवं सर्विलांस /स्वाट टीम मैनपुरी की संयुक्त टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि दिनांक 7 अक्टूबर को भदावर होटल के पास हुई लूट की घटना में सम्मिलित अभियुक्त राजेश उर्फ गुड्डा व दिनेश उर्फ मुलायम सिंह कांकन के गेट के पास सड़क पर खड़े हैं एवं उनके पास दो मोटरसाइकिल भी हैं पुलिस पार्टी द्वारा तेजी व फुर्ती के साथ सिखलाई गए तरीके से दोनों अभियुक्त राजेश उर्फ गुड्डा पुत्र राजाराम निवासी नगला भूपाल थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद व दिनेश उर्फ मुलायम पुत्र रामफल निवासी सेवापुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को बिना मौका दिए दबोच लिया । अभियुक्तगणों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो मोबाइल ,एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक, दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। अभियुक्त राजेश उर्फ गुड्डा ने पूछताछ में बताया कि यह मोबाइल मैंने तथा मेरे साथ ही नीरज पुत्र महाराज सिंह निवासी गोदई थाना करहल जनपद मैनपुरी तथा दिनेश उर्फ मुलायम पुत्र रामफल ने दिनांक 7 अक्टूबर की रात को समय करीब 8:00 बजे भदावर होटल के पास एक मोटरसाइकिल सवार से लूटा था हम लोगों ने कुछ और सामान भी लूटा था जो कि हम तीनों ने आपस में बांट लिया था और यह बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे इसी कारण से हम तीनों ने उसकी पिटाई कर दी थी जिससे वह खून से लथपथ हो गया था । उन्होंने बताया कि आज भी हम दोनों इसी तरह की लूट की घटना करने के लिए खड़े थे अधिक गहनता से पूछने पर दोनों लोगों ने बताया कि 3 अक्टूबर को समय करीब 8:00 बजे सुबह को हम लोगों ने मैनपुरी में कुरावली रोड पर चौधरी भूप सिंह महाविद्यालय के सामने कुरावली की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति से एक मोबाइल फोन रियलमी नारजो-20 भी लूटा था जिसको हम लोगों ने किसी अनजान व्यक्ति को बेच दिया । दिनांक 12/0 9/ 2021 को ग्राम कनकपुर के पास एक महिला से मोबाइल छीनकर भागे थे जो हम लोगों से बरामद हो गया है आज हम दोनों नीरज को इसलिए साथ लाए थे क्योंकि कुछ दिन पूर्व एक एक्सीडेंट में उसका पैर टूट गया था ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार थाना करहल , उपनिरीक्षक जोगेंद्र सिंह सर्विलांस टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक अमित सिंह सर्विलांस टीम ,उपनिरीक्षक विकास भारती थाना करहल, उपनिरीक्षक अमित कुमार थाना करहल, हे0का0 राजवीर सर्विलांस टीम, का0 चंचल सर्विलांस टीम, का0 रवि सर्विलांस टीम, का0 धर्मेंद्र सर्विलांस टीम, हे0का0 श्यामवीर थाना करहल, का0 राजकुमार थाना करहल,का0 गजेंद्र थाना करहल शामिल रहे ।