*सत्ता की पिपासा में कांग्रेस कर रही राष्ट्रद्रोह* *देश कोरोना से लड़ रहा है और कांग्रेस देश से लड़ रही है*- *नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय*




जगदलपुर। भ्रम, भ्रामक और भ्रमवाणी कांग्रेस की पहचान बन चुकी है ! सत्ता की पिपासा और लोलुपता में कांग्रेस ऐसा कृत्य करने लगती है जिसे सीधे सीधे राष्ट्रद्रोह कह सकते हैं ! इसी प्रयास मे कांग्रेस ने एक गहरी साज़िश के तहत एक टूल किट तैयार करवाया जो अब एक्सपोज़ हो गया है ! टूल कीट के रास्ते में चलते हुये इस पार्टी ने कोरोना के दूसरे वेरिएंट को इंडियन वैरिएंट या इंडियन स्ट्रेन कह कर प्रचारित कर रही है, वायरस को मोदी वायरस कहा जा रहा है ! विदेशी मीडिया में भारत की छवि अधिकाधिक ख़राब हो , इसका प्रयास भी लगातार किया जा रह है,जिससे अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की छवि ख़राब हो रही है ! यह चौंकाने वाला है की ऐसे समय में जब भारत कोरोना से लड़ रहा है ,कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है !
इसी संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने एक ट्वीट किया तो कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने इंदिरा गाँधी के मार्ग पर चलते हुए उनके ख़िलाफ़ दमनकारी कदम उठाते हुये एफ़आइआर दर्ज कर लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं !
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है ! हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डॉ रमन सिंह के साथ हैं, और दमन के ख़िलाफ़ जेल जाने को तैयार हैं !
— नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय
आज बोधघाट थाने में गिरफ़्तारी देने संजय पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष नगरनिगम जगदलपुर,
दीप्ति पाण्डेय,प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा
एम दिगम्बर रावपार्षद- महेंद्र कर्मा वार्ड,
राजपाल कसेरपार्षद मा दण्तेश्वरी वार्ड
पंकज आचार्य ज़िला कार्यालय मंत्री भाजपा बस्तर। रैली तथा नारे लगाते हुए बोधघाट थाना पहुँच कर ३ से ५ बजे तक ज़मीन में बैठकर प्रदर्शन करते रहे !!