Zero Electricity Bill : घर पर इंस्टॉल करे ये मशीन, बिजली बिल हो जाएगा जीरो – Anand Mahindra ने भी की तारीफ...
Zero Electricity Bill: Install this machine at home, the electricity bill will be zero – Anand Mahindra also praised... Zero Electricity Bill : घर पर इंस्टॉल करे ये मशीन, बिजली बिल हो जाएगा जीरो – Anand Mahindra ने भी की तारीफ...




Zero Electricity Bill :
नया भारत डेस्क : महंगाई की चपेट में अब सब कुछ ही आ गया है। लगातार बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। महंगाई बढ़ रही है तो इसका असर बिजली पर भी पड़ेगा, असल में हर कुछ पर पड़ रहा है। बढ़ती हुई बिजली के दाम से आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ गया है। आज हम आपको एक ऐसी मशीन का दीदार कराने वाले हैं जिसे आप अपने घर में लगा लें तो आपके बिजली का बिल फ्री हो जाएगा यानी Vertical Wind Turbine नामक इस मशीन को घर में इंस्टॉल करने के बाद आपको बाहर से बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये मशीन खुद बिजली बनाने में सक्षम है. इसे देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी इसके दिवाने हो गए हैं. (Zero Electricity Bill)
क्या है ट्यूलिप टारबाइन?
Tulip Wind Turbine एक खास तरह की मशीन होती है जो किसी खाली मैदान या फिर ऊंची जगहों पर इंस्टॉल की जाती है. जब इसके पंखों से हवा की टक्कर होती है तो इसके पंखे घूमने लगते हैं. पंखे के घूमने से यह बिजली का उत्पादन करती है और बिलकुल कम पैसे में बिजली का निर्माण करती है. (Zero Electricity Bill)
ऐसा था आनंद महिंद्रा का रिएक्शन :
आनंद महिंद्रा ने इस मशीन की वीडियो शेयर करते हुए इसकी तारीफ भी की. उन्होंने लिखा कि मैं अक्सर सोचता था कि पारंपरिक टरबाइनों के लिए भूमि का भारी आवंटन कितना स्टेबल होगा? ऊर्जा पैदा करने वाले हर तरीके का स्वागत किया जाना चाहिए. आपको बता दें कि पहले के समय में टरबाइन बिजली उत्पादन के उपयोग में लाए जाते थे. आज भी कई जगहों पर इनका इस्तेमाल किया जाता है. आनंद महिंद्रा के वीडियो शेयर करने के करीब 8 घंटों के अंदर इस पर 24 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इसे साढे़ 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. भारत के लिए ट्यूलिप टरबाइन एक आदर्श चीज है. (Zero Electricity Bill)