सस्ते में मिल रहे कई दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन: 6 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है 5000mAh बैटरी वाला यह बजट स्मार्टफोन.... मिलेगा धांसू प्रोसेसर और कैमरा.... वहीं iPhone 12 सीरीज आधे दाम से भी कम पर खरीदने का मौका......




डेस्क। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल लाइव है और इस सेल का आखिरी दिन 10 अक्टूबर है। Apple iPhone 12 और iPhone 12 mini पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट Flipkart Big Billion Days सेल में दिया जा रहा है। सेल में iPhone 12 mini के बेस मॉडल को केवल 38,999 रुपये में बेचा जा रहा है। बेस मॉडल में 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी ओरिजिनल कीमत 59,900 रुपये है। इसके 128GB मॉडल को 43,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस मॉडल की ओरिजिनल कीमत 64,900 रुपये रखी गई है।
iPhone 12 mini के टॉप मॉडल में 256GB स्टरेज ऑप्शन दिया गया है। इसे 74,900 रुपये की बजाय 53,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आता है। iPhone 12 को भी इस सेल में काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है। iPhone 12 (64GB) की कीमत इस सेल में 49,999 रुपये रखी गई है। इसकी ओरिजिनल कीमत 65,900 रुपये है। इसके 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 55,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी ओरिजिनल कीमक 70,900 रुपये है।
iPhone 12 के 256GB स्टोरेज ऑप्शन को अभी 66,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी ओरिजिनल कीमत 80,900 रुपये है। फोन को सेम कलर ऑप्शन्स में आता है। कस्टमर्स इसके साथ 15,800 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं। सेल में इन फोन्स को ICICI Bank के कार्ड्स से खरीदने पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। सेल की शुरूआत सभी के लिए 3 अक्टूबर से हो चुकी है। ये सेल 10 अक्टूबर तक चलेगी।
6 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Poco का 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन
बात करें सेल में मिलने वाले कुछ बेस्ट ऑफर में से एक तो ग्राहक यहां से पोको M2 प्रो को अच्छे ऑफर पर खरीद सकते हैं। बैनर पर ‘Poco Diwali Madness’ लिखा देखा गया है, जिससे साफ हो जाता है कि सेल में पोको के फोन पर ऑफर दिया जा रहा है। Qualcomm स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर वाले पोको M2 Pro को 16,999 रुपये के बजाए सिर्फ 10,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी कि ग्राहक इसपर 6 हज़ार रुपये से ज़्यादा की छूट पा सकते हैं। ग्राहकों को इसपर Axis Bank और ICICI बैंक कार्ड के ज़रिए 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। पोको M2 प्रो को 3 वेरिएंट में 4GB + 64GB, 6GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है।