CG - मां बनी कातिल: महिला ने अपने डेढ साल के दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर की हत्या... पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश.....

Woman killed her one and half year old child

CG - मां बनी कातिल: महिला ने अपने डेढ साल के दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर की हत्या... पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश.....
CG - मां बनी कातिल: महिला ने अपने डेढ साल के दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर की हत्या... पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश.....

Woman killed her one and half year old child
रायगढ़।
महिला ने अपने डेढ साल के दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा। ग्राम बरौनाकुण्डा की घटना है। कल दिनांक 04.06.2024 के सुबह डायल-112 के माध्यम से घरघोड़ा राइनो को इवेंट मिला कि ग्राम बरौनाकुण्डा जूनाडीह में एक महिला द्वारा उसके डेढ साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घरघोड़ा राइनो में कार्यरत आरक्षक दीपक खलखो द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी को इवेंट की जानकारी देकर मौके पर रवाना हुआ। 

घटनास्थल पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस द्वारा शव एवं घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पीएम के लिये रवाना किया गया। घटना के संबंध में सरपंच समेश्वर साय राठिया ने बताया कि मृत बालक - आयुष धोबी उम्र करीब डेढ साल (1.5 साल) को उसकी मां लक्ष्मी धोबी द्वारा दिनांक 04.06.2024 के रात्रि करीब सुबह 03.30 बजे गला दबा कर हत्या कर दिया गया है । पुलिस ने तत्काल आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। 


घटना के संबंध में मर्ग क्र. 66/2024 धारा 174 सीआरपीसी से आरोपिया पर अप.क्र. 178/2024 धारा 302 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया लक्ष्मी धोबी पति मधुकुमार धोबी उम्र 21 वर्ष सा. बरौनाकुण्डा जूनाडीह, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कल रात्रि घर के अंदर बच्चे के साथ सोयी थी, पति आंगन पर सोया था । वह कई दिनों से आत्महत्या का विचार की थी, आत्महत्या के बाद बेटा अनाथ हो जायेगा सोंचकर पहले बेटे का हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपिया को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।