White Hair Problem Solution:कुछ ही दिनों में सफेद बाल हो जाएंगे काले! गुड़ में मिलाकर खाएं ये चीज...
White Hair Problem Solution: White hair will turn black in a few days! Eat this thing by mixing it in jaggery... White Hair Problem Solution:कुछ ही दिनों में सफेद बाल हो जाएंगे काले! गुड़ में मिलाकर खाएं ये चीज...




White Hair Problem Solution :
हर कोई लंबे घने और काले बाल चाहता है, ताकि उसका चेहरा हमेशा खिला-खिला और सुंदर दिखे, लेकिन खराब लाइफस्टाइल और उल्टा सीधा खानपान लोगों को बालों से संबंधित कई तरह की परेशानियां में फंसा देता है। खासकर सर्दियों में बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है और वह सफेद भी होने लगते हैं। (White Hair Problem Solution)
कम उम्र में सफेद बाल क्यों आते हैं?
हेल्थलाइन के अनुसार, उम्र से पहले ही सफेद बाल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जेनेटिक्स, तनाव, ऑटोइम्यून डिजीज, थायरॉइड डिसऑर्डर, शरीर में विटामिन बी-12 की कमी, स्मोकिंग आदि. (White Hair Problem Solution)
सफेद बालों को काला करने का घरेलू नुस्खा
- आप मेथी और गुड़ की मदद से सफेद बालों को काला बना सकते हैं।
- सबसे पहले मेथी के दानों का पाउडर बना लीजिए।
- फिर हर सुबह खाली पेट गुड़ के टुकड़े के साथ 1 चम्मच मेथी पाउडर का सेवन करें.
- यह घरेलू नुस्खा सफेद बालों को काला बनाने में मदद करता है।
- इसको नियमित अपनाने से नए सफेद बाल आने की समस्या भी खत्म होगी।(White Hair Problem Solution)