White Hair : अगर समय से पहले बाल हो रहे सफेद, तो हो सकती है इन Vitamins की कमी, जानिये दूर करने के उपाय...
White Hair: If the hair is getting white before time, then there may be a deficiency of these vitamins, know the ways to remove it. White Hair : अगर समय से पहले बाल हो रहे सफेद, तो हो सकती है इन Vitamins की कमी, जानिये दूर करने के उपाय...




Vitamin C Deficiency May Leads To White Hair:
नया भारत डेस्क : उम्र हो जाने पर बाल सफेद हो तो चलता है लेकिन कम उम्र में अगर बाल सफेद हो जाए तो ये सोचने वाली बात है. आज के वक्त में बदलती हुई लाइफस्टाइल, उल्टा-पुल्टा खान-पान और जेनेटिक कारणों से कम उम्र में ही बाल सफेद हो रहे हैं. 25 से 30 साल के युवाओं को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे कारण उनमें शर्मिंदगी और कॉन्फिडेंस की कमी साफ नजर आने लगती है. आइए जानते है वो क्या एक चीज है जिसकी कमी से बाल वक्त से पहले पकने लगते हैं. (White Hair)
विटामिन सी की कमी को कैसे रोकें?
विटामिन सी (Vitamin C) कई तरह के फल और सब्जियों में पाया जाता है. अगर आप हर दिन करीब 4 ग्राम इस न्यूट्रिएंट्स का सेवन करेंगे को सिर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा जिसकी वजह से बालों की तमाम परेशानियों से निजात मिल जाती हैं. (White Hair)
इन चीजों में होती है विटामिन सी
विटामिन सी (Vitamin C) हासिल करने के लिए आप इन फलों का सेवन करें जैसे संतरा, चकोतरा, अमरूद, जामुन और पपीता. सब्जियों की बात करें तो गोभी, ब्रोकोली, पालक, और टमाटर खाने से काफी फायदा मिलेगा. इस बात को याद रखें कि बालों में पोषण की कमी न होने दें. (White Hair)
बालों को पकने से कैसे रोकें?
भले ही कम उम्र में बाल सफेद होने के एक से ज्यादा कारण हो लेकिन अगर आपको विटामिन सी (Vitamin C) की कमी है तो ये परेशानी पेश आ सकती है. इस न्यूट्रिएंट्स को एस्कॉर्बिक एसिड (Ascorbic Acid) भी कहते हैं जो न सिर्फ बालों को पकने से रोकता है, बल्कि इससे हेयरफॉल की समस्या भी दूर हो जाती है. (White Hair)
विटामिन सी की कमी न होने दें
विटामिन सी (Vitamin C) की वजह से कोलेजन (Collagen) के उत्पादन में मदद मिलती है जो बालों को सफेद होने से रोकता है. इसके अलावा बाल मजबूत बनते हैं और इसका रूखापन भी दूर होता है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट बालों के बेहतर विकास के लिए विटामिन सी युक्त भोजन करने की सलाह देते हैं. (White Hair)