WhatsApp message: अब वॉट्सऐप पर किसका आया है मैसेज बिना फोन चेक किए लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम, अब आएगा WhatsAppका असली मजा...
WhatsApp message: Now you can know whose message has come on WhatsApp without checking the phone, this secret trick will be useful for you, now the real fun of WhatsApp will come... WhatsApp message: अब वॉट्सऐप पर किसका आया है मैसेज बिना फोन चेक किए लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम, अब आएगा WhatsAppका असली मजा...




WhatsApp message:
नया भारत डेस्क: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को बहुत से लोग यूज करते हैं. इस पर हमारी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल चैट्स तक होती हैं. क्या आप भी उन वॉट्सऐप यूजर में से हैं जो वॉट्सऐप नोटिफिकेशन आने के साथ ही तुरंत फोन हाथ में ले लेते हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दिन के ज्यादातर समय हो तो हर नोटिफिकेशन के साथ फोन चेक करने की भी आदत होगी।(WhatsApp message)
अगर हां तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा जा रहा है। क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप पर यूजर की सहूलियत के लिए एक से बढ़कर एक कमाल की सेटिंग के ऑप्शन मिलते हैं।
फोन की घंटी बजने पर ही पता चलेगा किसका आया मैसेज
आप फोन की घंटी बजने के साथ ही बिना फोन चेक किए जान सकते हैं कि वॉट्सऐप पर किसका मैसेज आया है। यह पढ़कर एक पल के लिए आपका मन भी वॉट्सऐप की इस ट्रिक को जानने को करेगा।
दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर्स को कस्टम नोटिफिकेशन (custom notifications for WhatsApp chat) की सुविधा मिलती है।
क्या है वॉट्सऐप चैट कस्टम नोटिफिकेशन
वॉट्सऐप चैट कस्टम नोटिफिकेशन के साथ वॉट्सऐप यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए खुद की पसंद से एक नोटिफिकेशन ट्यून चुन सकते हैं।
यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक हर कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग ट्यून सेट कर सकता है। यह सेटिंग उन वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके मैसेज आप रोजाना पाते हैं। (WhatsApp message)
वॉट्सऐप चैट के लिए ऐसे इनेबल करें कस्टम नोटिफिकेशन
-
सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट की चैट पर आना होगा।
- अब टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल नेम पर क्लिक करना होगा।
- अब प्रोफाइल ओपन होने पर Notifications पर टैप करना होगा।
- अब Notification Tone पर क्लिक करना होगा।
- अब फाइल मैनेजर ऑडियो फाइल्स या साउंड पर क्लिक कर सकते हैं।
- अपनी पसंद की किसी एक ट्यून को सेलेक्ट करने के बाद इसे सेट करना होगा।
इस सेटिंग के इनेबल होने के साथ जैसे ही आपका कोई स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट मैसेज करेगा एक अलग नोटिफिकेशन ट्यून बजेगी। अलग नोटिफिकेशन ट्यून के साथ बिना फोन चेक किए जाना जा सकेगा कि वॉट्सऐप पर किस कॉन्टैक्ट का मैसेज आया है। (WhatsApp message)