*भैयाथान तहसील कार्यालय के सामने जलभराव की स्थिति ...समस्याओं का सामना करने लोग मजबूर...*
संदीप दुबे




*बरसात आते ही भैयाथान तहसील कार्यालय में जलभराव ...लोगो को होती है समस्या...*
भैयाथान - संदीप दुबे : भैयाथान तहसील कार्यालय के सामने बरसात आते ही जलभराव हो जाता है ऐसे लगता है जैसे ये कोई कार्यालय नही बल्कि बस्ती के नाली के जमा पानी का स्थान बन गया है ।
आपको बता दे की बरसात शुरू होते ही भैयाथान तहसील कार्यालय के सामने जलजमाव हो जाता है , यहां प्रत्येक रोज सैकड़ों नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पहुचते है लेकिन तहसील कार्यालय में जाना भी सबसे बड़ा समस्या बन गया है क्योंकि पानी के जमावड़ा होने से लोगो को बहुत परेसानी के साथ अंदर जाने के लिए मसक्कत करना पड़ता है ,
जबकि इस कार्यालय में भैयाथान एसडीएम , तहसीलदार जैसे बड़े अधिकारी बैठते है व सभी के समस्याओं का समाधान करते है अब सवाल ये उठता है कि तहसील कार्यालय का ये स्थिति क्यों किसी को नई दिखती इसका निदान अब तक क्यों नई किया गया लोगो को ऐसे हाल में तहसील आने में लोगो को समस्या का सामना करना पड़ता है ...
विकासखंड अंतर्गत इस प्रकार की समस्या के लिए यहां बैठे आला अधिकारियों के पास कोई इस प्रकार के समस्याओं से अवगत कराता है तो उसका निदान करने में अधिकारी जुड़ जाते है अब इसका आवेदन कोन किसको दे और किससे कहे क्योंकि आला अधिकारियों का आना जाना इसी में होता है ।
*कलेक्टर ने देखा तहसील के सामने जलभराव ....दिए निर्देश*
आज कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भैयाथान दौरे पर थे उन्होंने एसडीएम , तहसील , व जनपद कार्यालय का निरीक्षण भी किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। वही तहसील कार्यालय के सामने जलभराव की स्थिति देख तत्काल पानी निकासी कराने का निर्देश दिया गया है ।