Warning to Microsoft Users : Microsoft यूजर्स हो जाये सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, यहाँ देखें क्या है पूरा मामला...

Warning to Microsoft Users: Microsoft users be careful! The government has issued an alert, see here what is the whole matter... Warning to Microsoft Users : Microsoft यूजर्स हो जाये सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, यहाँ देखें क्या है पूरा मामला...

Warning to Microsoft Users : Microsoft यूजर्स हो जाये सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, यहाँ देखें क्या है पूरा मामला...
Warning to Microsoft Users : Microsoft यूजर्स हो जाये सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, यहाँ देखें क्या है पूरा मामला...

Warning to Microsoft Users :

 

नया भारत डेस्क : माइक्रोसॉफ्ट की ऐप्स और सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए सरकार ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने Microsoft एज वेब ब्राउजर में कई नई Vulnerabilities को देखा है. ऐसे में संभावित साइबर अटैक और सिस्टम के Vulnerabilities के बारे में यूजर्स को अलर्ट किया गया है. (Warning to Microsoft Users)

ऑर्गेनाइजेशन ने इन कमजोरियों को काफी गंभीरता से लेते हुए यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है. सीईआरटी-इन वेबसाइट के अनुसार, क्रोमियम बेस्ड माइक्रोसॉफ्ट एज में कई ऐसी Vulnerabilities की रिपोर्ट दी गई है, जिसका इस्तेमाल एक रिमोट अटैकर ने टार्गेटेड सिस्टम पर सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बायपास करने के लिए किया है. (Warning to Microsoft Users)

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम CERT-IN सरकारी ऑर्गेनाइजेशन जो ऑपरेटिंग सिस्टम में बग और Vulnerabilities को मॉनिटर करता है. इसके अलावा यूजर्स को अलर्ट करता है. CERT-IN ने अपने नोट में खुलासा किया है कि Microsoft एज ब्राउजर में नए बग रिमोट साइबर अटैकर्स को सेंसिटिव डेटा चोरी करने और सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बायपास करने के लिए टार्गेटेड सिस्टम पर ज्यादा कंट्रोल और पहुंच प्राप्त करने की अनुमति दे सकते हैं. ये Vulnerabilities Microsoft एज में मौजूद हैं. (Warning to Microsoft Users)

Microsoft Edge में Vulnerabilities से प्रभावित वर्जन

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्जन 109.0.1518.61 से पहले के Microsoft एज वर्जन हाल ही में खोजी गई Vulnerabilities से प्रभावित हैं. Microsoft ने पहले ही एक नया वर्जन 109.0.1518.61 जारी कर दिया है. जिसमें यूजर्स को इन कमजोरियों से अपने सिस्टम की सुरक्षा के लिए इसे डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक कि वर्जन 109.0.1518.61 से पहले के Microsoft एज वर्जन प्रभावित हैं. सिस्टम को इन कमजोरियों से बचाने के लिए, CERT-IN यूजर्स को अपने ब्राउजर को Microsoft एज वेब ब्राउजर के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह देता है. (Warning to Microsoft Users)

Microsoft एज को ऐसे करें अपडेट

अगर अपडेट आपके सिस्टम पर है, तो उसे अपडेट प्रॉम्प्ट में चेक करें.

अगर आपको अपने ब्राउजर को अपडेट करने के लिए पहले से नोटिफाई नहीं किया गया है, तो आप मैन्युअल रूप से भी नए अपडेट को चेक कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर के टॉप राइट कॉर्नर में 3 बिंदुओं पर क्लिक करें.

इसके बाद सेटिंग्स पर जाएं.

सेटिंग्स में अबाउट माइक्रोसॉफ्ट एज पर क्लिक करें.

लेटेस्ट अपडेट को चेक करने और इंस्टॉल करने के लिए ब्राउजर का वेट करें. अपडेट इंस्टॉल हो जाने के बाद वेब ब्राउजर को रीस्टार्ट करें.

इंटरनेट ब्राउजर को अपडेट करने के फायदे

अपने ब्राउजर को रेग्यूलर अपडेट करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इससे
सिक्योरिटी इम्प्रूव होती है.

ब्राउजर अप टू डेट रखने से आपकी पर्सनल और फाइनेंसिशयल जानकारी सेफ रहती है.

ऐसे में अपडेटेड ब्राउजर फास्ट चलता है और बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरियंस मिलता है.