विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, बकावंड प्रखंड बाईक रैली खंडका




जगदलपुर / बकावंड। खंडका के तत्वाधान में 10 अप्रैल राम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा की तैयारी के लिए क्षेत्र क्षेत्र में बाइक रैली निकाल कर लोगों को आग्रह किया जा रहा है जिसमें बकावंड प्रखंड के मालगांव से प्रारंभ होकर करीतगांव उलनार टलनार बनिया गांव तारापुर बजावन्ड होते नलपावण्ड में समापन किया गया, जिसमें विहीप जिला मंत्री हरि साहू ने सभी कार्यकर्ताओं को जोस भरा ओर हिन्दू नववर्ष के उपलक्छ में सभी समाज को आग्रह करने और हिन्दू नव वर्ष की जानकारी सभी गावो तक पहुचे ओर प्रत्येक घर जाए और हर घर मे 2 दिए जलाए त्योहार के रूप में बनाए और जगदलपुर 10 अप्रैल जाना है।
इस रैली में जिला सहसंयोजक रामचंद्र पुजारी बकावंड प्रखंड अध्यक्ष गंजामी बघेल गोरक्षा प्रमुख हेमराज चंद्राकर,जिला मिलन सह प्रमुख लायबान नायक,ग्राम समिति के अध्यक्ष हेमराज एवं सदस्य संरक्षक बिद्या सेठिया, पाकलू कश्यप, नरेंद्र सेठिया ,सूरज चंदेल,संतोष कश्यप, दशा राम विसाईं व क्षेत्र के समस्त बजरंग दल सदस्य उपस्थित थे।