Viral Video: मजेदार दुनिया में जेब में पेट्रोल तक के पैसे नहीं, फिर भी लड़की ने 500 रुपये देकर की लड़के की मदद- देखे वीडियो...
Viral Video: In the funny world, there is no money even for petrol in the pocket, yet the girl helped the boy by giving 500 rupees - watch the video... Viral Video: मजेदार दुनिया में जेब में पेट्रोल तक के पैसे नहीं, फिर भी लड़की ने 500 रुपये देकर की लड़के की मदद- देखे वीडियो...




Dost Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी रह जाती हैं. यकीन नहीं होता कि ऐसा सचमुच भी हो सकता है. मगर कभी ऐसा कुछ सामने आता है जो भावुक कर देता है. अभी जो वीडियो वायरल हुआ है वो इनसे अलग है, जिसे देखकर बहुत हंसी भी आएगी.
लड़की से मांगे पैसे
सामने आया वीडियो दो मेल और फीमेल दोस्तों से जुड़ा है. दोनों कॉलेज में भी साथ पढ़ते हैं. मालूम होता है कि कॉलेज में पढ़ाई खत्म होने के बाद दोनों अपने घर की तरफ निकलते हैं. मगर लड़के ने जैसे ही अपनी बाइक स्टार्ट की वो स्टार्ट ही नहीं हुई. लड़के ने बहुत कोशिश की मगर बेचारा कुछ ना कर सका. शायद पेट्रोल खत्म हो चुका था.
मिला 500 का नोट
इधर लड़की को भी अपने दोस्त की ऐसी हालत देखकर तरस आ गया. उसने दोस्त को हाथ फैलाता हुए देख बैग से पांच सौ रुपये का नोट निकालकर उसे पकड़ा दिया. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा. देख सकते हैं कि पैसे मिलने के बाद दोस्त की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वायरल वीडियो