VIP Number: अब आप भी ले सकते है VIP नंबर, ऑनलाइन घर बैठे बुक कर सकते है अपना पसंदीदा नंबर प्लेट, जाने कौन से नंबर के लिए देने होंगे कितने पैसे...

VIP Number: Now you can also get VIP number, you can book your favorite number plate online sitting at home, don't know how much money will have to be paid for which number... VIP Number: अब आप भी ले सकते है VIP नंबर, ऑनलाइन घर बैठे बुक क्र सकते है अपना पसंदीदा नंबर प्लेट, जाने कौन से नंबर के लिए देने होंगे कितने पैसे...

VIP Number: अब आप भी ले सकते है VIP नंबर, ऑनलाइन घर बैठे बुक कर सकते है अपना पसंदीदा नंबर प्लेट, जाने कौन से नंबर के लिए देने होंगे कितने पैसे...
VIP Number: अब आप भी ले सकते है VIP नंबर, ऑनलाइन घर बैठे बुक कर सकते है अपना पसंदीदा नंबर प्लेट, जाने कौन से नंबर के लिए देने होंगे कितने पैसे...

VIP Number :

 

नया भारत डेस्क : आजकल लोग अपने सपनों की गाड़ी खरीदने के के लिए लाखो-करोड़ रूपए खर्च क्र देते है लेकिन फिर भी बाद में लोग गाड़ी के लिए स्पेशल नंबर भी तलाशते हैं. कुछ लोग इसे शुभ मानते हैं तो कुछ लोग स्टेटस सिंबल समझते हैं. अगर आप भी वीआईपी नंबर चाहते हैं तो हम आपके बता रहे हैं इसका पूरा प्रोसेस. (VIP Number)

आप वीआईपी नंबर के शौकीन हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको पब्लिक यूजर के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. फिर आपको यहां पहले से तय फीस का भुगतान करके अपना मनपसंद नंबर चुनकर उसे रिजर्व करना पड़ेगा. इन नंबरों के लिए भी कई कैटेगरी को निर्धारित किया गया है. इनकी कीमत भी अलग अलग हैं. (VIP Number)

नंबर की नीलामी

जब आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना वीपीआई नंबर बुक कर लेते हैं उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है. फीस जमा करने के बाद आपको चुने गए नंबर की नीलामी में हिस्सा लेना पड़ता है. यदि आप यह नीलामी में जीत हासिल कर लेते हैं तो वह नंबर आपके नाम पर रजिस्टर कर दिया जाता है. (VIP Number)

अलग अलग कैटेगरी

ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण हर अल्फाबेट के सीरीज में 0001 से 9999 के मध्य बहुत सारे नंबरों को वीआईपी नंबर के रूप में निर्धारित करता है. इनको भी कई कैटेगरी में अलग किया जाता है जिसका दाम अलग अलग होता है. (VIP Number)

कीमत

Super Elite कैटेगरी के नंबर जैसे 0001 के लिए बेस प्राइस 5 लाख रुपये होता है.

Single Digit कैटेगरी के नंबर जैसे 0003, 0005, 0009 आदि के लिए बेस प्राइस 3 लाख रुपये होता है.

अन्य वीआईपी नंबर जैसे 0786, 0010, 0099 आदि के लिए आपको 2 लाख रुपये का बेस प्राइस होता है.

Semi-Fancy कैटेगरी के नंबर जैसे 0100, 0666, 4444, 8000 आदि के लिए बेस प्राइस 1 लाख रुपये होता है.