हैरान करने वाला VIDEO: 17500 फीट की ऊंचाई और माइनस 30 डिग्री तापमान.... ITBP के जवान ने दिखाया जोश.... 55 वर्षीय अधिकारी ने एक बार में पूरा किए 65 पुश अप्स.... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.... देखें VIDEO......
VIDEO Push-ups at icy heights Himveers Fit India Fitness Motivation ITBP Commandant 60 push-ups




...
नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सबूत देता है कि कोई भी हालात इन वीर सपूतों को कर्तव्य से नहीं रोक सकते। ITBP की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया, जहां एक अधिकारी कड़ी ठंड में कसरत करते हुए नजर आ रहे हैं। ITBP ने लिखा, ’55 साल के ITBP कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में -30 डिग्री सेल्सियस ठंड में एक बार में 65 पुश अप्स पूरे किए।’
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब ITBP ने खराब मौसम को मात दी हो। कुछ दिनों पहले ही एक और वीडियो सामने आया था, जहां एक दल बर्फ की चादर को चीर कर रास्ता बनाता हुआ नजर आ रहा है। ITBP ने लिखा था, ‘हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती, स्वयं प्रभा समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती…’ आगे लिखा है, ‘ITBP के हिमवीर उत्तराखंड हिमालय के आसपास 15 फीट की ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान का सामना कर रहे हैं। शौर्य, दृढ़ता, कर्मनिष्ठा।’
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गठन सन 1962 में हुआ था। आईटीबीपी के जवानों को सीमा के अलावा नक्सल विरोधी अभियानों समेत अन्य ऑपरेशन में तैनात किया जाता रहा है। आईटीबीपी देश का अग्रणी अर्धसैनिक बल है। इस बल के जवान अपनी कड़ी ट्रेनिंग और व्यावसायिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं। वीडियो में कमांडेंट रतन सिंह लद्दाख की एक बर्फीली चोटी पर जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 17500 फीट है पर पुशअप्स करते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि इस समय वहां का तापमान -30 डिग्री सेल्सियस है और उनकी उम्र 55 साल है।
देखें वीडियो