12वीं मंजिल पर खतरनाक स्टंट VIDEO: सोसायटी में 12वीं मंजिल पर शख्स ने किए खतरनाक स्टंट.... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO.... VIDEO देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे... देखें वीडियो......
VIDEO Man did dangerous stunts on 12th floor People got goosebumps after watching the video




...
डेस्क। फरीदाबाद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के बालकनी पर लोग आनंद तो लेते हैं, लेकिन कभी पर उन्हीं के लिए यह परेशानी का सबब बन जाता है। कुछ ऐसा ही फरीदाबाद में हुआ जब एक शख्स बालकनी के रेलिंग पर जाकर कसरत करने लगा। फरीदाबाद के सेक्टर-82 की एक सोसायटी में एक व्यक्ति 12वीं मंजिल की बालकनी की रेलिंग से लटकर स्टंट कर रहा है। इस स्टंट को करते देख किसी ने वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में व्यक्ति बालकनी की रेलिंग के सहारे स्टंट कर रहा है।
यदि गलती से रेलिंग टूट जाए या रेलिंग से हाथ छूट जाए तो व्यक्ति नीचे गिर सकता है लेकिन इन सब को दरकिनार करते हुए व्यक्ति खतरों का खिलाड़ी बनने में लगा हुआ है। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है, यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान दीपक मलिक ने बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति मेंटली चैलेंज्ड है।
उनकी पत्नी की ओर से माफीनामा सोसायटी को दिया गया है और भविष्य में ऐसी गतिविधि न करने का आश्वासन भी दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी फ्लोरिडा सोसायटी का एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें एक महिला अपने बेटे को नौंवी मंजिल से कपड़े के सहारे नीचे उतारती है और कपड़े के सहारे बच्चे को ऊपर खींचती है।
देखें वीडियो