VIDEO उड़ता ‘बटलर’ : इंग्लिश विकेटकीपर ने एशेज में दिखाया कमाल…….4 फीट दूर जाती गेंद को एक हाथ से हवा में उड़कर लपका…देखे हैरतअंगेज कैच का विडियो……..

VIDEO उड़ता ‘बटलर’ : इंग्लिश विकेटकीपर ने एशेज में दिखाया कमाल…….4 फीट दूर जाती गेंद को एक हाथ से हवा में उड़कर लपका…देखे हैरतअंगेज कैच का विडियो……..

.........

डेस्क : इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर अपने शानदार कैच को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने एशेज के दूसरे टेस्ट में अपने से 4 फीट दूर जाती गेंद को एक हाथ से हवा में उड़कर लपका। बटलर ने अपनी दाहिने ओर डाइव लगाकर मार्कस हैरिस का शानदार कैच पकड़ा। किसी भी विकेटकीपर के लिए दाहिनी तरफ छलांग लगाते हुए कैच पकड़ना आसान नहीं होता। वो भी जब गेंद गोली की रफ्तार से निकली हो। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का आठवां ओवर दूसरे टेस्ट में वापसी कर रहे इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड लेकर आए। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने राउंड द विकेट से फेंकी और गेंद ऑन साइड जा रही थी।

इस गेंद पर हैरिस ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर दाहिने ओर चली गई। गेंद लेग स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकल रही थी, तभी बटलर ने अपनी दाहिने तरफ उड़कर डाइव लगाई और गेंद को एक हाथ से ही अपने दस्ताने में कैद कर लिया। हैरिस ने पहली पारी में सिर्फ तीन रन बनाए।