बिग CG न्यूज: शिक्षा विभाग की महिला कर्मचारी गिरफ्तार.... शातिर तरीके से कइयों को अपने जाल में फंसाया.... शातिर महिला के कारनामे जान उड़ जाएंगे होश.....




बलरामपुर। पैसा गबन करने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ है, बेहद ही शातिर तरीक़े से यह बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा कर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठती थी। नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस को सफ़लता मिली है। शिक्षा विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ सालेन तिग्गा ने अलग-अलग विभागों में बाबू के पद पर नौकरी देने के नाम पर उनसे ठगी की। प्रत्येक व्यक्ति से उसने करीब 3 लाख रूपये की ठगी की। इस तरह से ठगी की कुल राशि करीब 31 लाख रूपये सामने आई है।
आरोपिया सालेन तिग्मा बताई की इसकी स्वयं की नौकरी इसके पति की मृत्यु के बाद इसकी अनुकंपा नियुक्ति नहीं हो रही थी जिसे यह बुधराम उर्फ मन्नु केरकेटटा के माध्यम से लगना बतायी। बुधराम उर्फ मन्नु केरकेटटा के कहने पर इसके द्वारा गांव के अन्य बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेना और बुधराम उर्फ मन्नु केरकेटटा को देना बतायी। आरोपिया सालेन तिग्मा द्वारा ग्राम भिलाईखुर्द के दीपक यादव एवं रमेश यादव से नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख तीस हजार रूपये एवं ग्राम जोरी चौरपुर निवासी अमरजीत यादव से एक लाख दस हजार रूपये कुल 31 लाख चालीस हजार रूपये का नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना बतायी है।
रिपोर्ट कर्ता सुशील लकडा ने बताया कि सालेन तिग्गा मेरे पड़ोस में रहती है इसके पति की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी जगह अनुकंपा नियुक्ति पर दुर्गापुर स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत है जो वर्ष 2019 में सालेन तिग्गा मेरी बहन सुबानी लकड़ा से बोली कि आपका भाई बेरोजगार है। हाईकोर्ट, तहसील में नौकरी का इंटरव्यु आने वाला है मैं कुछ लोगों को जानती हूं जो नौकरी लगा देंगे। लेकिन पैसा लगेगा।
सुशील लकडा ने बताया कि यह सारी बाते मेरी दीदी घर पर सुनाई कि एक नौकरी का 2लाख अस्सी हजार रूपये लगेगा तो में अपने नाम पर और अपनी बहन सुलामी लकड़ा के नाम पर कुल 04 लाख रूपये अलग अलग दिनांक को सालेन तिग्गा को लेकर कभी उसके हाथ में और कभी सालेन तिरंगा के साथ अम्बिकापुर जाकर बुधराम उर्फ मन्नु केरकेटटा नाम के व्यक्ति को अम्बिकापुर के बौरीपारा में पी.आर. कश्यप लिखा घर में जाकर दिये हैं।
सुशील लकडा ने बताया कि मेरे ही तरह ग्राम शंकरगढ़ के अन्य ग्रामीण बेरोजगारों से भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर पैसा ली है जिसमें दिलीप गडासर शंकरगढ़ से उनके दोनों बच्चों को नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख साठ हजार रूपये, बुधन पैकरा यशवंतपुर से दो लाख अस्सी हजार रूपये, रमेश पैकरा डीपाडीहकला से बच्चे की नौकरी लगवानें के नाम पर दो लाख अस्सी हजार रूपये, पवित्रा सिदार दुर्गापुर से खुद की नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख तीस हजार रूपये, व संगीता पन्ना ग्राम जमडी से स्वयं की नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख दस हजार रूपये एवं ग्राम मानपुर के लेंदू लकड़ा से उनके बहन, भांजी और भांजा के नाम पर नौकरी लगाने का झांसा देकर आठ लाख चालीस हजार रूपये कुल 31 लाख रूपये की ठगी की है कि रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अप.क्र. 75/2021 धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपिया सालेन तिग्गा पति स्व. वीरसाय तिग्गा उम्र 50 वर्ष सा. दोहना थाना शंकरगढ़ को अथक परिश्रम लगन और मेहनत से घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपिया द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया और आरोपिया सालेन तिग्गा द्वारा अपराध घटित करना पाये जानें से आरोपिया को दिनांक 10/06/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।