Vande Bharat Express : मात्र 380 रूपए के खर्च में करें वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा, मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधाएँ, यहाँ देखें रूट, किराया और समय...

Vande Bharat Express: Travel in Vande Bharat Express at just Rs 380, you will get flight like facilities, see route, fare and timing here... Vande Bharat Express : मात्र 380 रूपए के खर्च में करें वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा, मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधाएँ, यहाँ देखें रूट, किराया और समय...

Vande Bharat Express : मात्र 380 रूपए के खर्च में करें वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा, मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधाएँ, यहाँ देखें रूट, किराया और समय...
Vande Bharat Express : मात्र 380 रूपए के खर्च में करें वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा, मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधाएँ, यहाँ देखें रूट, किराया और समय...

Vande Bharat Express :

 

नया भारत डेस्क : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को बिहार की राजधानी हावड़ा से जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. भले यह देश की सबसे महंगी यात्री ट्रेन हो, लेकिन आप चाहें, तो सिर्फ 380 रुपए में सेमी हाई स्पीड ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. जी हां. अगर आप पटना से इस ट्रेन में कहीं जाना चाहते हैं, तो 380 रुपए का टिकट कटाकर जा सकते हैं. 380 रुपए का टिकट लेकर आप पटना से पटना साहिब तक की यात्रा कर सकते हैं. (Vande Bharat Express)

सफर के लिए कितना रहेगा किराया

ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन चला करेगी। इस ट्रेन का सबसे कम किराया 345 रुपए है, जिसकी मदद से आप ट्रेन का पूरा मजा उठा सकते हैं। ट्रेन में आसनसोल से दुर्गापुर या जामताड़ा का किराया 380 रुपए रहेगा। इसमें 35 रुपए कैटरिंग शुल्क भी है। इसे अगर आप हटा देते हैं, तो किराया 345 रुपए रहेगा। इसी तरह पटना से पटना साहिब तक की यात्रा भी 345 रुपए रहेगी। हालांकि ये किराया एसी चेयरकार के लिए है। (Vande Bharat Express)

पटना-हावड़ा वंदे भारत का क्या रहेगा किराया

पटना से हावड़ा के बीच जिन स्टेशनों पर पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी, उनका किराया भी एक बार जान लें। पटना से पटना साहिब चेयर कार का किराया 380 रुपए है, वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 705 रुपए है। पटना से मोकामा का चेयर कार का किराया 550 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 980 रुपए है। पटना से लक्खीसराय का के लिए चेयर कार का किराया 590 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1070 रुपए है। (Vande Bharat Express)

एक्जीक्यूटिव क्लास का कितना है खर्च

एक्जीक्यूटिव क्लास का कम किराया 705 रुपए है। इसमें 35 रुपए कैटरिंग शुल्क शामिल है। बिना कैटरिंग के ये किराया आपको 670 रुपए पड़ेगा। बता दें, ये ट्रेन पटना से सुबह 8 बजे शुरू होती है और बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन 14:35 बजे हावड़ा पहुंचती है। आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन 12:15 बजे पहुंचती है और 12:18 पर खुलती है। दुर्गापुर में ये ट्रेन 12:39 बजे पहुंचेगी और 12:41 बजे खुलेगी। अगर बात करें हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 26 सितंबर से हवड़ा से 15:50 बजे प्रस्थान कर 22:40 बजे पटना पहुंचा देगी। (Vande Bharat Express)

पटना-हावड़ा वंदे भारत के स्टॉपेज

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना और हावड़ा के बीच में ये 7 स्टेशन पर रुकेगी। जिन भी स्टेशनों पर ये ट्रेन रुकेगी, वो इस प्रकार हैं – पटना साहिब, मोकामा, लक्खीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर हैं। यही ट्रेन जब हावड़ा से चलेगी, तो दुर्गापुर, आसनसोल, जामताड़ा, जसीडीह, लक्खीसराय, मोकामा और पटना साहिब स्टेशनों पर रुकने के बाद पटना रुकेगी। (Vande Bharat Express)