उत्तराखंड ऋषिकेश: महिला के शव को टुकड़ों में काटकर ट्रेन में फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने मृतका के फोन में सिम कार्ड डाला और पकड़ा गया।

Uttarakhand Rishikesh: The accused who cut the body

उत्तराखंड ऋषिकेश: महिला के शव को टुकड़ों में काटकर ट्रेन में फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने मृतका के फोन में सिम कार्ड डाला और पकड़ा गया।
उत्तराखंड ऋषिकेश: महिला के शव को टुकड़ों में काटकर ट्रेन में फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने मृतका के फोन में सिम कार्ड डाला और पकड़ा गया।

NBL, 24/06/2024, Lokeshwar Prasad Verma: Uttarakhand Rishikesh: The accused who cut the body of a woman into pieces and threw it in a train has been arrested. He inserted a SIM card in the deceased's phone and was caught. पढ़े विस्तार से.... 

उत्तराखंड ऋषिकेश समाचार: इंदौर और ऋषिकेश के बीच ट्रेन में मिले महिला के शव के टुकड़ों की पुलिस ने पहचान कर ली है। आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे तब ट्रेस किया जब उसने महिला के फोन में सिम कार्ड डाला।

उसने पहले महिला का गला घोंटा और फिर धारदार हथियार से उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जीआरपी पुलिस को भारत के दो राज्यों में ट्रेन में एक महिला का तीन टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला था। इंदौर जीआरपी पुलिस ने काले रंग के बैग में सिर और गाड़ी में जब्त किया था। उत्तराखंड के ऋषिकेश में ट्रेन में महिला के हाथ और पैर के टुकड़े मिले थे। उसके हाथ पर लिखे नाम के आधार पर पुलिस तलाश करते हुए रतलाम पहुंची। इस मामले में अंधे कत्ल के तार उज्जैन से जुड़े, जिसमें पुलिस ने कमलेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी पुलिस ने बताया कि इस अंधे कत्ल में पुलिस की अहम भूमिका रही है। कैटरर का काम करने वाले कमलेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि महिला रतलाम में पति से विवाद के बाद ट्रेन से उज्जैन आई थी और प्लेटफॉर्म पर अकेली बैठी थी, तभी कमलेश पटेल महिला के पास आया और उससे बातचीत करने के बाद उसे अपने साथ घर ले गया। इसके बाद उसने महिला को खिलाने के बहाने नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह आंशिक रूप से बेहोश हो गई और फिर उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो उसने पास में पड़ी किसी चीज से उस पर हमला कर दिया। जिससे महिला बेहोश हो गई और बाद में कमलेश बाजार से धारदार हथियार लेकर आया और महिला का गला रेत दिया और उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए।

* ऋषिकेश में मिले महिला के हाथ-पैर.....  महिला का शव दो ट्रेनों में तीन हिस्सों में रखा हुआ था, जिसे 8 जून को जीआरपी पुलिस ने बरामद किया था। जबकि 9 जून को उत्तराखंड के ऋषिकेश में महिला के शव के टुकड़े मिले थे। ऋषिकेश में मिले हाथ-पैरों पर महिला का नाम लिखा था। इसके आधार पर पुलिस तलाश करते हुए रतलाम पहुंची और वहां से महिला की पहचान की गई तो उसकी आखिरी लोकेशन उज्जैन में मिली। वहां के सीसीटीवी चेक करने पर कमलेश की पहचान हुई।

* मूक-बधिर पत्नी के सामने हत्या.... पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई। पूरी घटना में आरोपी कमलेश की पत्नी जो मूक-बधिर है, के जरिए हत्या के और सबूत जुटाए गए और उसे हत्याकांड की अहम कड़ी बनाया गया। हत्याकांड की वारदात में कुलसी के मूक-बधिर संगठन के लोगों की भी मदद ली गई। गिरफ्तार कमलेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है और वह पिछले दिनों राजगद्दी के दर्शन के लिए उज्जैन आया था और यहीं बस गया और कैटरिंग का काम कर अपनी आजीविका चलाता था। उसके दिमाग में ऐसा कृत्य क्यों आया, इसका खुलासा तो पूछताछ में होगा, लेकिन बताया जा रहा है कि वह उज्जैन में रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहा है। जीआरपी पुलिस ने 17 दिन में पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

* सिम के साथ पकड़ा गया..  दिलचस्प बात यह है कि महिला की हत्या करने के बाद आरोपी कमलेश ने महिला के मोबाइल फोन में अपना सिम डाल दिया था। इसी सिम को ट्रेस करके पुलिस आरोपी तक पहुंची।