CG रेल हादसा ब्रेकिंग: 2 मालगाड़ियों में भीषण टक्कर.... 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे नीचे.... रूट प्रभावित.... कई ट्रेनों पर असर.... दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द.... 3 गंतव्य से पहले समाप्त.... 6 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.... देखें लिस्ट.....
CG Rail Accident Massive Collision 2 Trains 18 coaches derailed Route affected cancelled




..
रायगढ़। एक मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसे के बाद इंजन समेत कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं। जामगाँव स्टेशन में दो मालगाड़ियों के पीछे से टकराने की घटना हुई है। इस घटना में लगभग 18 वैगन बेपटरी हुई है। अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित है। सूचना मिलते ही राहत कार्य हेतु ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाडियाँ के साथ संबन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर हो गए हैं। जामगाँव में हुये रेल दुर्घटना के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
जामगांव के पास पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी। जिसमें कोयला लोड था। वहीं झारसुगुड़ा की तरफ से एक मालगाड़ी आयरन लेकर आ रही थी। इसी दौरान शाम को करीब 4 बजकर 15 मिनट के आसपास ये हादसा हो गया। झारसुगुड़ा की तरफ से आई ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से इतनी जोर की टक्कर मारी की दोनों ही गाड़ियों के 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।
रद्द होने वाली गाडियां:-
1) गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल दिनांक 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी।
रास्ते में समाप्त होने वाली गाडियाँ –
1 गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी।
2 गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी।
3 गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन के बिल्हा में समाप्त होगी।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियाँ –
1 आज गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
2 आज गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी।
3 आज गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
4 आज गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।
5 आज गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।
6 आज गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।