कुदरत की मार से कोहराम VIDEO: उफनती नदियां, टूटते पुल और गिरते मकान.... बारिश ने मचाई तबाही.... 25 लोगों की मौत.... CG के छात्र समेत 30 टूरिस्ट फंसे.... देखें तबाही के दहलाने वाले Videos.....

कुदरत की मार से कोहराम VIDEO: उफनती नदियां, टूटते पुल और गिरते मकान.... बारिश ने मचाई तबाही.... 25 लोगों की मौत.... CG के छात्र समेत 30 टूरिस्ट फंसे.... देखें तबाही के दहलाने वाले Videos.....

डेस्क। उत्तराखंड के तमाम हिस्सों, खासतौर से कुमाऊं क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। नैनीताल शहर, राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है। तेज बारिश के चलते कई मकान ढह गए और कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद पूरे प्रदेश में तबाही मची है। मौसम विभाग ने आज यानी 19 अक्टूबर के लिए भी भारी बारिश (Heavy Rainfall) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी चेतावनी है।

नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के बाद आई आपदा में नौ मजदूर एक ही घर में जिंदा दफन हो गए, जबकि दीवार ढहने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हुई है और दो लोग पहाड़ी से मलबा गिरने से मर गए। एक अन्य घटना में घर में मलबा आने से 10 लोग मर गए हैं। भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों में आई आपदा में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में भिलाई के करीब 30 यात्री फंसे होने की खबर है। तेज बारिश और भूस्खलन के कारण कसौली और नैनीताल के बीच कैची धाम के पास सभी यात्री फंसे हैं। सभी टूरिस्ट 14 अक्टूबर से निकले हैं। भिलाई के छात्र समेत महिला भी शामिल हैं।

 

 

इस बीच प्रशासन ने चारधाम यात्रा के लिए आए तीर्थयात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में रोक दिया है। मौसम साफ होने के बाद ही उन्हें केदारनाथ, बदरीनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। भारी बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। ट्रैक्टर से लेकर कार तक सब कुछ पानी में बहता दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड में आसमान से ऐसी आफत बर रही है कि जमीन पर त्राहिमाम मचा है। बारिश के बीच पानी के तेज बहाव की वजह से नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश में जहां गंगा की लहरें गोता लगा रही हैं, वहीं नैनीताल में झील का पानी माल रोड तक आ पहुंचा है। गंगा और उसकी सहायक नदियां रौद्र रूप में हैं।