UPSC NDA Recruitment 2023: एनडीए और CDS की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट! आवेदन की तारीख बढ़ी, जल्द करें अप्लाई....
UPSC NDA Recruitment 2023: Big update for the youth preparing for NDA and CDS! Application date extended, apply soon. UPSC NDA Recruitment 2023: एनडीए और CDS की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट! आवेदन की तारीख बढ़ी, जल्द करें अप्लाई....




इसके मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए (National Defence Academy) और सीडीएस (Combined Defence Services) परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है. कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (UPSC NDA Recruitment 202)
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर दिए Current Vacancies ऑप्शन पर जाएं.
इसमें UPSC NDA I Online Form 2023 या UPSC CDS I Online Form 2023 के लिंक पर जाना होगा.
अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
यूपीएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, सर्वर स्लो-डाउन होने के कारण कैंडिडेट्स को होने वाली असुविधा के लिए आवेदन पत्र (NDA-I और CDS-I, 2023) भरने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2023 शाम 6 बजे तक बढ़ा दी गई है. (UPSC NDA Recruitment 202)
एग्जाम पैटर्न
यूपीएससी एनडीए परीक्षा साल में दो बार ऑफलाइन मोड में होती है.पहला पेपर मैथ्स (Mathematics) और दूसरा पेपर सामान्य क्षमता का परीक्षण (General Ability Test) होगा. सभी सवाल ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्नपत्र की अवधि 2:30 घंटे होगी. प्रश्न-पत्र हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी रहेगा. गणित का प्रश्न पत्र 12वीं के स्तर का होगा. जनरल एबिलिटी टेस्ट में इंग्लिश और जीके से जुड़े सवाल होंगे. (UPSC NDA Recruitment 202)