UPSC Interview: CM भूपेश की विशेष पहल, CG के जो बच्चे इंटरव्यू देने जाएंगे दिल्ली उनको छत्तीसगढ़ सदन में रहने-खाने की दी जाएगी फ्री सुविधा.....
UPSC Interview Special initiative of CM Bhupesh given free facility to stay eat in Chhattisgarh Sadan for candidates




मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2022 में साक्षात्कार हेतु चयनित छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को नई दिल्ली में मिलेगी ठहरने और भोजन की व्यवस्था, मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सदन-भवन नई दिल्ली में की गई है व्यवस्था
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा- 2022 में छत्तीसगढ़ राज्य के सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु दिल्ली आने पर उनके ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था, अधिकतम तीन दिनों के लिए, छत्तीसगढ़ सदन-भवन में की गयी है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली में गृह प्रबंधक रवि कांत के दूरभाष- 011-46156000, फैक्स-011-46156030 मो. नंबर- 08851632456 एवं ईमेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।