UPSC Exam IAS Success Story: एक्सीडेंट में मां की मौत, पिता करते हैं चीनी मिल में काम; फिर हुआ कुछ ऐसा बेटी बन गई IAS अफसर....जाने इनकी सफलता के पूरी कहानी....
UPSC Exam IAS Success Story: Mother dies in accident, father works in sugar mill; Then something happened that daughter became an IAS officer....know the full story of her success.... UPSC Exam IAS Success Story: एक्सीडेंट में मां की मौत, पिता करते हैं चीनी मिल में काम; फिर हुआ कुछ ऐसा बेटी बन गई IAS अफसर....जाने इनकी सफलता के पूरी कहानी....




UPSC Exam IAS Success Story :
नया भारत डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) को पास करने के लिए छात्रों को कई साल तक मेहनत करनी पड़ती है. कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो असफल होने के बाद दोबारा प्रयास करते हैं.
हरियाणा के रोहतक के एक कस्बे की रहने वाली अंकिता चौधरी बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. उनके पिता एक चीनी मिल में काम करते थे. अंकिता चौधरी ने ग्रेजुएशन के दिनों में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने का फैसला लिया था. लेकिन इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद ही पूरी तरह से पढ़ाई शुरू की. जानिए मिडिल क्लास फैमिली की अंकिता चौधरी के आईएएस ऑफिसर बनने की कहानी. (IAS Ankita Choudhary Success Story)
हरियाणा के रोहतक की अंकिता चौधरी (Ankita Chaudhary) की चर्चा देश की सबसे खूबसूरत IAS अफसरों में होती है. वह किसी मॉडल के कम नहीं लगतीं. एक छोटे कस्बे से निकलकर उन्होंने देश की सबसे कठिन UPSC परीक्षा पास की और दूसरे अटेम्प्ट में ही 14वीं रैंक हासिल की. एक समय ऐसा था, जब अंकिता चौधरी मां की मौत के बाद टूट गई थी लेकिन फिर उनके पिता ने बेटी का हाथ थामा और हौसला दिया. जिसका रिजल्ट आज उनकी सफलता है, जो देश की लड़कियों के लिए एक मिसाल है. (IAS Ankita Choudhary Success Story)
अंकिता चौधरी के पिता सत्यवान चीनी मिल में अकाउंटेंट हैं और मां हाउस वाइफ. उनकी 12वीं तक की पढ़ाई रोहतक के स्कूल से हुई. ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज में एडमिशन लिया. केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी का प्लान बनाया फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करने लगीं. मास्टर डिग्री कंप्लीट होने के बाद वे इस परीक्षा में कड़ी मेहनत करने लगीं. (IAS Ankita Choudhary Success Story)
अंकिता की तैयारी चल रही थी, इसी बीच एक दिन उनके लिए बुरी खबर आई. उन्हें पता चला कि सड़क हादसे में उनकी मां की मौत हो गई है तो वे खुद को संभाल ही नहीं पाईं. ऐसा लगा सपने ही बिखर गए लेकिन इस दौरान उनके पिता उनका हौसला बने और बेटी को तैयारी करने की प्रेरणा दी.
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में केमेस्ट्री पढ़ने वाली अंकिता जब यूपीएससी की तैयारी में जुटीं तो उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना. साल 2017 में उन्होंने पहली बार एग्जाम दिया लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसमें उनका नाम नहीं था. इससे अंकिता की तैयारी में कोई कमी नहीं आई बल्कि वे और ज्यादा मेहनत करने लगीं. (IAS Ankita Choudhary Success Story)
फिर साल 2018 में उन्होंने सेकेंड अटेम्प्ट की परीक्षा दी, इस बार उन्होंने न केवल देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की बल्कि टॉपर बनकर सामने आईं. अंकिता यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कहती हैं कि उन्हें सिर्फ पढ़ाई पर ही नहीं अपनी हॉबी पर फोकस करना चाहिए. पढ़ाई के बीच-बीच में हॉबी को समय देने से कैंडिडेट्स मेंटली स्ट्रॉन्ग होते हैं और उनका दिमाग फ्रेश रहता है. जब पेपर का आखिरी समय आए तब खूब रिवीजन करें. (IAS Ankita Choudhary Success Story)