प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में अपने जल जंगल जमीन को बचाने ग्रामीणों ने निकाली मशाल रैली...




प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे के नेतृत्व में अपने जल जंगल जमीन को बचाने ग्रामीणों ने निकाली मशाल रैली
केजरीवाल की पेसा कानून की गारंटी बस्तर के ग्रामीणों को आ गई पसंद : रोज़ जुड़ रहे हैं सैकड़ो ग्रामीण - आम आदमी पार्टी
छत्तीसगढ़ / जगदलपुर : आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में अपने जल जंगल जमीन को बचाने सरगीपाल के ग्रामीणों ने बीते रात मशाल रैली निकालकर संविधान विरोधी भ्रष्ट प्रशासन को जगाने के लिए एकजुटता का संदेश दिया।
गौरतलब हो कि जगदलपुर शहर से महज 1 किलोमीटर पर सरगीपाल ही है जो एक मात्र जंगल है जो कि जगदलपुर के लोगो को प्राणदायिनी शुद्ध आक्सीजन देता है तथा जगदलपुर के मवेशियों के घूमने फिरने व चारा हेतु व्यवस्था करता है।
लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा इस जंगल को काट कर पहले ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए और अब आरटीओ विभाग द्वारा ट्रेनिंग ट्रैक बनाने के लिए ग्राम समिति की सहमति के बिना ही कार्यवाही किया जा रहा है।
सरगीपाल में हरे भरे पेड़ काट कर जमीन अधिग्रहण करने की खबर मुख्य अखबारों में लगातार प्रकाशित की गई, जिसे देख कर ग्रमीणों द्वारा लगातार विरोध के सुर उठने लगे।
प्रदेश प्रवक्ता तरुणा ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी ने हरेक विभाग को पत्र लिख कर जानकारी देने कहा है साथ ही साथ इतनी बढ़ी जमीन अधिग्रहण हेतु ग्रामसभा की सहमति पत्र की भी मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि सरगीपाल जंगल हमारे लिए हुए सबकुछ है जैसे अडानी के निर्देश पर भूपेश सरकार ने हसदेव के जंगल को काटने के निर्देश गुप्त तरीके से जारी किए हैं वैसा प्रयास सरगीपाल के जंगल हेतु पीछे के दरवाजे से प्रशासन कर रही है जिसका पुरजोर हम विरोध करते हैं तथा इस जंगल को बचाने हम हर तरह का आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे और जंगल नही कटने देंगे।
इसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी नेत्री तरुणा साबे बेदरकर के अगुवाई में सर्गीपाल के ग्रामीणों के साथ मसाल रैली निकाल कर इस सर्गीपाल जंगल बचाओ आंदोलन का आगाज़ कर दिया है। तरुणा ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि किसी भी कीमत पर यह जंगल हम नही कटने देंगे। मशाल रैली में तरुणा साबे के साथ लगभग 300 से अधिक ग्रमीण मौजूद थे।