CG- युवक ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्याः जॉब न मिली तो शराब के नशे में युवक ने मौत को लगाया गले.... फोन पर परिजनों से कही ये बड़ी बात.... फिर कूद गया 6 मंजिला इमारत से.... मचा हड़कंप.... जांच में जुटी पुलिस......




दुर्ग 9 अक्टूबर 2021। एक युवक ने छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। माता पिता से फोन पर बात करने के बाद युवक ने कूदकर जान दे दी है। घटना स्मृति नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक का नाम ललित शर्मा 25 वर्ष था। जो न्यू खुर्सीपार का रहने वाला था।
दीनदयाल काॅलोनी की छठवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने जान दे थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रात के ब्लॉक की छत पर ललित ने पहले खूब शराब पी। उसके बाद नशे की हालत में उसने रात 11.30 बजे अपनी छोटी बहन और मां को फोन किया। फोन पर उसने उनसे मॉफी मांगी और कहने लगा कि वह किसी काम का नहीं है।
घर की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता है, इसलिए खुदकुशी करने जा रहा है। इसके बाद उसने रात 1.30 बजे अपने ताई, ताऊ और चचेरे बड़े भाइयों को फोन करके प्रणाम बोला और सुसाइड की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू करदी। मृतक के परिजनों ने बताया कि एक महीने पहले उसकी जॉब छूट गई थी।
इसके बाद अचानक उसका एक्सीडेंट हो गया। सिर व पेट में गहरी चोट लगने से इलाज भी चल रहा था। पिता ने पहले ही उन्हें छोड़ दिया था। इससे घर में आर्थिक परेशानी बढ़ गई थी। इसी बीच ललित ने एक ऑटो कंपनी में इंटरव्यू दिया और घरवालों को बताया कि उसकी जॉब पक्की हो गई है।
उसने घरवालों को बताया कि जहां उसने इंटरव्यू दिया था उसका सलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद वह खम्हरिया आ गया। नौकरी न मिलने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। पुलिस के मुताबिक ललित के पिता उन्हें पहले ही छोड़ चुके हैं। घर में उसकी मां एक छोटी बहन और वह रहते थे।
ललित से दो बड़ी भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। घर की देखरेख बड़े पापा देखते थे। दुर्घटना के बाद दवा में अधिक पैसा खर्च होने से उसके ऊपर नौकरी का काफी दबाव भी था, जिसे लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।