Uncle's Viral News : व्हीलचेयर पर बैठकर सड़क पार कर रहे थे चाचाजी, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...
Uncle's Viral News: Uncle was crossing the road sitting on a wheelchair, then something like this happened, seeing the sight would not believe the eyes- watch the video... Uncle's Viral News : व्हीलचेयर पर बैठकर सड़क पार कर रहे थे चाचाजी, तभी हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...




Chachaji Ka Video:
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से लेकर डांस और वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो तक इन्टरनेट पर शेयर किए जाते हैं. लेकिन जैसे ही कोई फनी कंटेंट सामने आता है इन सब पर भारी पड़ जाता है. फनी वीडियो में दिखने वाले कुछ नजारे ऐसे होते हैं, जो पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक चाचाजी से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि चाचाजी टांगों का इलाज करवाने अस्पताल जा रहे थे तभी उनके साथ एक हादसा हो गया. (Uncle's Viral News)
अचानक दौड़ने लगे चाचाजी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चाचाजी व्हीलचेयर पर बैठे हुए हैं. मालूम होता है कि वो अपनी टांगों का इलाज करवाने के लिए निकले हैं. रास्ते में एक सड़क आती है और चाचाजी को सड़क के दूसरी ओर जाना है. चाचाजी अब सड़क पार करना शुरू करते हैं लेकिन दूसरी ओर से तेज रफ्तार बाइक उनके रास्ते में आ जाती है. चाचाजी को फील होता है कि बाइक उनके व्हीलचेयर से टकरा जाएगी. खतरे को वो पहले ही भांप लेते हैं और अचानक व्हीलचेयर से खड़े हो जाते हैं. देखते ही देखते दौड़कर सड़क पार कर लेते हैं. (Uncle's Viral News)
यहां देखें वीडियो-