UIDAI Recruitment 2022: आधार कार्ड बनवाने वाली संस्था ने UIDAI में निकली सीधी भर्ती, अपने ही शहर में मिलेगी नौकरी...नोटिफिकेशन हुआ जारी, जल्द करे आवेदन....
UIDAI Recruitment 2022: Direct recruitment in UIDAI by the organization making Aadhaar card, you will get job in your own city… Notification issued, apply soon…. UIDAI Recruitment 2022: आधार कार्ड बनवाने वाली संस्था ने UIDAI में निकली सीधी भर्ती, अपने ही शहर में मिलेगी नौकरी...नोटिफिकेशन हुआ जारी, जल्द करे आवेदन....




Sarkari Job at UIDAI :
नया भारत डेस्क : अगर आप मौजूदा समय में किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रह हैं तो UIDAI आपको मौका दे रहा है, अपनी संस्था में काम करने का. अगर आपका बैकग्राउंड आईटी यानी कि Information Technology से है, तो ये मौका आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. ये जॉब (Job At UIDAI) यूआईडीएआई की दिल्ली मुख्यालय के लिए है. बता दें कि UIDAI ने ट्विटर इस जॉब पोस्ट के बारे में बताया है और ये भी जानकारी दी है कि UIDAI अपनी दिल्ली टीम को और ज्यादा मजबूत करने वाली है, जिसको देखते हुए इस जॉब पोस्ट को निकाला गया है. (Sarkari Job at UIDAI)
UIDAI में नौकरी के लिए योग्यता :
UIDAI ने अपनी जॉब पोस्ट में जानकारी दी है कि इस जॉब के लिए उम्मीदवार के पास B.E/B.Tech/BBA/BCA + MBA. की डिग्री होनी चाहिए. UIDAI ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि इस पोस्ट के लिए एप्लाई कर रहे उम्मीदवार को EOI, LOI, RFP को बनाना और उन्हें फ्लोट करने का काम होगा. (Sarkari Job at UIDAI)
इसके अलावा उम्मीदवार के पास बिड प्रोसेस मैनेजमेंट, बिड्स का मूल्याकंन, कॉन्ट्रैक्ट कंप्लायंस और कॉन्ट्रैक्टस का लीगल इंटरप्रिटेशन को लेकर काम करना है. अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी जुटाई जा सकती है. (Sarkari Job at UIDAI)
UIDAI में नौकरी के लिए पात्रता :
UIDAI ने अपने पोस्ट में बताया कि उम्मीदवार के पास कम से कम 7 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. हालांकि ये एक कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड नौकरी है और इसका कार्यकाल 5 साल है. जॉब प्रोफाइल की बात करें तो ये डिप्टी मैनेजर की पोस्ट है और जॉब लोकेशन नई दिल्ली है. (Sarkari Job at UIDAI)