उदयपुर ओपन डेडलिफ्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई आयोजित




भीलवाडा। उदयपुर शहर में रविवार को आयोजित हुई उदयपुर ओपन डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में न्यू फिटनेस जिम के खिलाड़ियों ने परचम लहराया। न्यू फिटनेस जोन जिम के संचालक हर्षवर्धन कोली ने बताया कि पुरुष वर्ग में इरफान शेख व महिला वर्ग में पूजा पुरोहित ने ऑल ओवर ख़िताब हासिल किया, अंडर 90 किलो वर्ग में हर्षवर्धन कोली ने रजत पदक हासिल किया, 59-64 किलो महिला भार वर्ग में माही बैरवा स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रही। पूजा पुरोहित ने शहर के एक मीडियाकर्मी को बताया कि इसमें मुझे मेरे कोच मिस्टर इमरान खान पठान सहित मेरे परिवार के सदस्यों ने काफी सहयोग किया। इस प्रतियोगिता में जीते हुए सभी खिलाड़ियों ने वस्त्रनगरी का नाम रोशन किया।