'द बर्निंग ट्रेन' VIDEO: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही ट्रेन की 4 बोगियों में आग.... पुलिस प्रशासन सहित दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे.... देखें हादसे का VIDEO.....




....
डेस्क। पंजाब के उधमपुर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही ट्रेन में शुक्रवार को आग लग गई। देखते ही देखते 4 बोगियां धुएं से घिर गईं। अच्छी बात यह रही कि सभी यात्री समय रहते ट्रेन से बाहर निकल गए। इसलिए अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है।
जानकारी के मुताबिक आग ट्रेन 20848 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में लगी है। ट्रेन दिल्ली से दुर्ग की तरफ जा रही थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने में लगी हुई है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री समय रहते ट्रेन से बाहर निकल गए। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।मध्य प्रदेश के मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी सवारी रेलगाड़ी के 4 डिब्बों में अचानक से आग लग गई। पुलिस प्रशासन सहित दमकल के कई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
देखें वीडियो