लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटर गिरफ्तार.... दोनों गैंगस्टर छत्तीसगढ़ के.... Sidhu Moosewala हत्याकांड से जुड़ा है कनेक्शन.... व्यवसायी से मांगी 10 लाख की रंगदारी.... बोले- करेंगे सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल.....

Two shooters of Lawrence Bishnoi-Goldi Brar gang arrested, Both the gangsters of Chhattisgarh, Sidhu Moosewala murder case नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो शूटर शक्ति सिंह व अफजल खान को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. दोनों बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रहे वाले हैं. दोनों ने लुधियाना, पंजाब के एक व्यवसायी को काल कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रकम न देने पर बदमाशों ने मूसेवाला जैसा अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी थी. शक्ति सिंह के पास से शिकायतकर्ता को धमकी देने वाला मोबाइल भी बरामद हो गया.

लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटर गिरफ्तार.... दोनों गैंगस्टर छत्तीसगढ़ के.... Sidhu Moosewala हत्याकांड से जुड़ा है कनेक्शन.... व्यवसायी से मांगी 10 लाख की रंगदारी.... बोले- करेंगे सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल.....
लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटर गिरफ्तार.... दोनों गैंगस्टर छत्तीसगढ़ के.... Sidhu Moosewala हत्याकांड से जुड़ा है कनेक्शन.... व्यवसायी से मांगी 10 लाख की रंगदारी.... बोले- करेंगे सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल.....

Two shooters of Lawrence Bishnoi-Goldi Brar gang arrested, Both the gangsters of Chhattisgarh, Sidhu Moosewala murder case

 

नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो शूटर शक्ति सिंह व अफजल खान को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. दोनों बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रहे वाले हैं. दोनों ने लुधियाना, पंजाब के एक व्यवसायी को काल कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रकम न देने पर बदमाशों ने मूसेवाला जैसा अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी थी. शक्ति सिंह के पास से शिकायतकर्ता को धमकी देने वाला मोबाइल भी बरामद हो गया. (Two shooters of Lawrence Bishnoi-Goldi Brar gang arrested, Both the gangsters of Chhattisgarh, Sidhu Moosewala murder case)

 

उक्त मोबाइल अफजल खान के नाम से पंजीकृत है. लुधियाना पुलिस की सूचना पर मोबाइल नंबर का पता लगाते हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर सेल ने दोनों को दबोच लिया. मामला लुधियाना के एक व्यवसायी को लारेंस गिरोह द्वारा धमकी देने से संबंधित था. शिकायत में व्यवसायी ने कहा था कि उनके मोबाइल नंबर पर चार जून को कुछ अज्ञात अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फोन नंबरों से धमकियां मिली. (Two shooters of Lawrence Bishnoi-Goldi Brar gang arrested, Both the gangsters of Chhattisgarh, Sidhu Moosewala murder case)

 

काल करने वालों ने खुद को लारेंस और गोल्डी बराड़ गिरोह से होने की बात बता 10 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की. पंजाब पुलिस (साइबर पुलिस स्टेशन लुधियाना) ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल से संपर्क कर रंगदारी मांगने के मामले में बदमाशों के बारे में पता लगाने में मदद मांगी थी. कालर ने पैसे भेजने के लिए व्यवसायी को एक बैंक खाता नंबर भी दिया. (Two shooters of Lawrence Bishnoi-Goldi Brar gang arrested, Both the gangsters of Chhattisgarh, Sidhu Moosewala murder case)

 

मोबाइल नंबर का पता करने पर एक नंबर दिल्ली से पंजीकृत मिला. लोकेशन पता करने पर कालर लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर जांच करते हुए एसीपी रमन लांबा की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर 22 से दो बदमाशों को दबोच लिया. (Two shooters of Lawrence Bishnoi-Goldi Brar gang arrested, Both the gangsters of Chhattisgarh, Sidhu Moosewala murder case)