डॉक्टर दंपति समेत 6 की दर्दनाक मौत: क्लीनिक में लगी भीषण आग... डॉक्टर पति-पत्नी सहित 6 जिंदा जले... मचा हड़कंप....

Two Doctors Among 6 Killed in Hospital Fire, Dhanbad, Jharkhand

डॉक्टर दंपति समेत 6 की दर्दनाक मौत: क्लीनिक में लगी भीषण आग... डॉक्टर पति-पत्नी सहित 6 जिंदा जले... मचा हड़कंप....
डॉक्टर दंपति समेत 6 की दर्दनाक मौत: क्लीनिक में लगी भीषण आग... डॉक्टर पति-पत्नी सहित 6 जिंदा जले... मचा हड़कंप....

Two Doctors Among 6 Killed in Hospital Fire

 

Dhanbad, Jharkhand: डॉक्टर पति-पत्नी सहित 6 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. क्लीनिक में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. झारखंड के धनबाद में पुराना बाजार एक्सचेंज रोड स्थित आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल में हादसा हुआ. डॉ सीसी हाजरा के पुत्र डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी प्रेमा हाजरा, डॉ विकास हाजरा के भांजे सोहम खुमारू सहित 6 लोगों की दम घुट कर मौत हो गई. घटना देर रात करीब 2.15 बजे की बताई जा रही है. 

 

अस्पताल के ठीक बगल में बने नए भवन में डॉ विकास हाजरा अपने परिवार के सदस्यों के साथ रह रहे थे. दोनों भवन के बीचो बीच बिजली बोर्ड और स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. गाड़ियों को आग बुझाने और रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग लगने के कई घंटो बाद आग पर काबू पाया जा सका. गार्ड और अस्पताल के कर्मियों को एकजुट कर वह आग वाले स्थल पर जाने का प्रयास करने लगा. 

 

दम घोंटू धुएं के कारण फर्स्ट फ्लोर के आगे वो नहीं जा पाए. आनन-फानन में दमकल के वाहन को बुलाया गया. करीब 3.15 पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत कार्य शुरू किया. दूसरे तल पर टीम के पहुंचने पर 3 शव पड़े थे. इसमें डॉ विकास हाजरा के भांजे सोहम खमारू के अलावा नौकरानी तारा देवी और एक अन्य थे. जबकि दूसरे तल पर ही डॉ प्रेमा हाजरा अपने बेडरूम में गद्दे से लिपटी अचेत मिलीं. आग की लपट से से वह बुरी तरह से झुलस गई थी. 

 

पास के बाथरूम में डॉ विकास हाजरा बाथटब में पड़े थे. पति-पत्नी ने जान बचाने की हर संभव कोशिशें की, लेकिन वो खुद को नहीं बचा सके. डॉ विकास के पालतू कुत्ते का भी दम घुट गया. वहीं दूसरे पालतू कुत्ते की जान किसी तरह बचाई गई. घटना के वक्त क्लीनिक में 25 मरीज भर्ती थे. अस्पताल के कर्मचारियों ने आनन-फानन में मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया. आग इतनी तेज थी कि कुछ मरीज गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गयी.