CG दो सटोरी गिरफ्तार: घर को बनाया सट्टे का अड्डा.... कमरे में लगा रखा था TV, लैपटॉप और लाइव सट्टे का सारा सेटअप.... अचानक पुलिस पहुंची तो मुस्कुराने लगा बदमाश.... और फिर......




रायपुर। आनलाईन एप लिंक के माध्यम से क्रिकेट मैच में आनलाईन सट्टा / जुआ संचालित करते दो सटोरी को गिरफ्तार किया गया है। आनलाईन एप, लिंक के माध्यम से चेपक सुपर किंग वर्सेस लायका कोबई किंग मैच में सट्टा आरोपी संचालित कर रहे थे। सटोरी प्रतिदिन लिग मैच एवं अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में लाखो रुपये का कारोबार किया जाता था। पकड़े गये सटोरी राजेन्द्र नगर एवं तेलीबांधा के मूल निवासी है। सटोरियों को तेलीबांधा गली नंबर 07 पास स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया है।
सटोरी आनलाईन एप MAAL EXCH क्रिकेट लाईन गुरू फाईन 1111 से सट्टे का दाव लगवा थे। पकड़े गये सटोरी मंहगे मोबाईल से ग्राहकों से सम्पर्क करते थे। सटोरी टी.वी. पर लाईद मैच देखकर सट्टे का संचालन करते थे। सटोरियों के कब्जे से 08 नग मंहगे मोबाईल, 01 नग लैपटाप, 01 नग एलईडी टीवी नगदी रकम 3000/- रूपये कुल 150000/- रूपये की सामग्री जप्त किया गया है। सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 301/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया गया।
सट्टा किकेट सट्टा / जुआ खेलने व खेलाने वाले के विरुद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार चालू रहेगा। पुलिस को सूचना मिला कि 02 व्यक्ति गली नंबर 07 के पास घर में सट्टा खेला रहा है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना तेलीबाधा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही में घटना स्थल से आनलाईन सट्टा का संचालन करते 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आनलाईन मोबाईल एप एवं लिंक के माध्यम से क्रिकेट मैच में सट्टे का संचालन कर रहे थे।
जिनसे पूछताछ पर अपना नाम अनिल चावला पिता नानक राम चावला उम्र 40 वर्ष साकिन गली नंबर 05 तेलीबांधा, संजय तक्तानी पिता लखन लाल • 23 वर्ष सकिन महावीर नगर न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर सटोरियों के कब्जे से 08 नग मंहगे मोबाईल, 01 नग लैपटाप, 01 नग एलईडी टीवी, नगदी रकम 3000/- रूपये कुल 1.50000/- रूपये की सामग्री जप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 301/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया गया।