राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री का Twitter अकाउंट हैक.... अरबी भाषा में किया गया ट्वीट.... हैकर ने अरबी में लिखा, गुड मार्निंग! अंकल.... दो घंटे बाद हुआ एक्टिव......




...
डेस्क। हैकर्स ने राजस्थान के राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट को अपना निशाना बनाया है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है, जिसके बाद अरबी भाषा में ट्वीट किया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्रा के अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ट्विटर अकाउंट भी भी हैक होने की खबर है. राव इंद्रजीत सिंह के ट्विटर हैंडल से भी अरबी भाषा में एक ट्वीट किया गया है. यह वही ट्वीट है जो कलराज मिश्रा के ट्विटर हैंडल से किया गया है. राव इंद्रजीत ने भी ट्विटर के साथ-साथ टेलिकॉम मंत्रालय से आधिकारिक तौर पर शिकायत भी दर्ज करवाई है.
Rajasthan के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक कर लिया गया. राजभवन सूत्रों के अनुसार हैकर्स ने अरबी भाषा में कलराज मिश्र के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी पोस्ट किया है. सूत्रों के अनुसार, ''ट्विटर अकाउंट को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे है.'' साइबर विशेषज्ञ राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट को हैकर से वापस रिकवर करने की कोशिश में जुटे हैं. इसके साथ ये पता लगाया जा रहा कि इसे कहां से हैक किया गया है. साइबर एक्सपर्ट्स की टीम राज्यपाल के अकाउंट के सिक्योरिटी फीचर्स की भी जांच कर रही है. करीब 2 घंटे बाद में टि्वटर अकाउंट वापस रिकवर हुआ.
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का ट्विटर अकाउंट हैक
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ट्विटर हैंडल के हैक होने की भी खबर सामने आई है. राव इंद्रजीत सिंह के ट्विटर हैंडल से भी अरबी भाषा में एक ट्वीट किया गया है. यह वही ट्वीट है जो कलराज मिश्रा के ट्विटर हैंडल से किया गया है. राव इंद्रजीत ने भी ट्विटर के साथ-साथ टेलिकॉम मंत्रालय से आधिकारिक तौर पर शिकायत भी दर्ज करवाई है. शनिवार रात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया था.