सच को आंच नहीं, ये मुहावरा पीएम नरेन्द्र मोदी के ऊपर सटीक बैठते है, जो आज सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया, मोदी बेगुनाह है, गोधरा कांड साजिस का हिस्सा है.
Truth is not hurt, this phrase fits well on PM Narendra Modi,




NBL, 27/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Truth is not hurt, this phrase fits well on PM Narendra Modi, who today the Supreme Court has said, Modi is innocent, Godhra incident is part of conspiracy.
गुजरात सन् 2002 में बहुत बड़े कांड हुए थे, जिसे गोधरा कांड के नाम से जानें जाते है, जिसमे सभी धर्म पंथ के लोगों को क्षति पहुचें , और यह कांड हृदय विदारक कांड थे जो कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिया गया या उजड़ गए हिंसा में और कई ऐसे लोग थे जिसके सर पर से साया उठ गए, जिसके फायदे हिंसा फैलाने वाले या हिंसा के आड़ मे दुकानदारी चलाने वाले को जरूर मिला, जिसके आह आज लग गई है, चाहे व राजनीतिक हो या समाजिक हो जो भी इन हिंसा पीड़ितो को ठगा है, उनके बुरे दिन अब आ गए हैं, पढ़े विस्तार से... 2002 गोधरा कांड के समय काल मे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे, जिनके ऊपर इस हिंसा का पाप चढ़ गया था, और इनके नाम को लेकर देश विदेश में अफवाह फैला दी गई, यह कांड को रोकने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा कोई सहायता नहीं दी गई हिंसा रोकने के लिए, जबकि सुप्रीम कोर्ट सराहना कर रहे हैं, मोदी को लेकर, की मोदी वक्त रहते सेना को आप बुला लिया नहीं तो स्थिति और भयावह हो जाती, लेकिन नरेन्द्र मोदी के ऊपर इतने सारे आरोप लगा दिया गया था, की इस पाप के बोझ को 18 साल झेलना पड़ गया मोदी को। और कई देश प्रतिबंध भी लगा दिया गया था, मोदी के आने जाने पर उसमे से एक अमेरिका भी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा नव भारत टाइम में ये तो मोदी जी का शाहस है, जो इतने गलत आरोपो के बावजुद कभी नहीं बौखलाये और देश के कानून के ऊपर भरोसा किया की अगर मै सच मे गलत नहीं किया हूँ तो न्याय जरूर मिलेगा, और उसके सहन शीलता का परिणाम देश के लोगों के बीच आ भी गया, और सुप्रीम कोर्ट क्लींन चिट भी दे दिया आपके ऊपर जितने भी आरोप लगा दिया गया था वह सब एक साजिस का हिस्सा है, जो भी लोग आपके ऊपर आरोप लगा रहे थे उनके सत्यता देश के सामने आने चाहिए की ऐसा गलत आरोप आपके ऊपर लगा रहे थे, वह किनके कहने व किस शक्ति का हाथ था, उनके ऊपर त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए, अब इस साजिस कर्ता व अफवाह फैलाने वाली एन जी ओ चलाने वाली तीस्ता शीतलवाड के ऊपर और अन्य सहयोगियो के ऊपर अब इंकवारी गुजरात पुलिस के द्वारा की जा रही है और कुछ दिनों के अंदर सच्चाई भी उभर कर देश के लोगों के बीच आ जायेंगी,
देश के लोगों को भी समझने की जरूरत है, एक ED/CBI के जाँच होने पर अपने नेता को बचाने के लिए सड़क पर उतर जाते है, और शासन व प्रशासन के ऊपर दबाव बनाते हैं, और सरकार की कठपूतली तक बोल देते है, तो इस बात पर नरेन्द्र मोदी गुजरात मे तीन बार मुख्य मंत्री रहे और वर्तमान में देश की प्रधान मंत्री है, और इसके मेजारटि देश मे भी है, तो नरेन्द्र मोदी अपने पाप को छिपाने के लिए देश मे बारह महीने आन्दोलन करवा सकते थे, लेकिन ऐसा कभी नहीं किया और देश के कानून के ऊपर भरोसा किया, और अपने देश के विकास के लिए अनवरत मेहनत किया और देश के राज्यो में अपनी छबि बनाई और सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के साथ देश के प्रगति के लिए काम कर रहे हैं। और सच को आंच नहीं इसको आधार मान कर देश दुनिया में शेर की तरह दहाड़ मार कर बोल रहे हैं, मेरा भारत महान और देश के लोगों का भी मान बढ़ा रहे हैं। ऐसा शेर दिल है अपना भारत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी।