Train Running Status : मोबाइल से चेक करें ट्रेन का रनिंग स्टेटस, तुरंत मिलेगी इतनी सारी जानकारी, जानें- क्या है तरीका...

Train Running Status : Check running status of train from mobile, you will get so much information immediately, know- what is the way... Train Running Status : मोबाइल से चेक करें ट्रेन का रनिंग स्टेटस, तुरंत मिलेगी इतनी सारी जानकारी, जानें- क्या है तरीका...

Train Running Status : मोबाइल से चेक करें ट्रेन का रनिंग स्टेटस, तुरंत मिलेगी इतनी सारी जानकारी, जानें- क्या है तरीका...
Train Running Status : मोबाइल से चेक करें ट्रेन का रनिंग स्टेटस, तुरंत मिलेगी इतनी सारी जानकारी, जानें- क्या है तरीका...

Train Running Status Live :

 

हर रोज लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ऐसे में इन ट्रेनों का लाइव रनिंग स्टेटस चेक कर लोगों को यातायात में काफी सुविधा भी हासिल हो जाती है.देश में रेलवे का नेटवर्क काफी बड़ा है. वहीं रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. रेलवे के जरिए लंबी दूरी की यात्रा करना काफी सुगम माना जाता है. वहीं हर दिन भारत में रेलवे के जरिए कई हजारों-लाखों किलोमीटर की लंबी यात्रा भी तय की जाती है. रेलवे की ओर से लोगों को ये सुविधा भी दी गई है कि लोग किसी भी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं. हालांकि अब ऑनलाइन भी रेलवे की ओर से रनिंग स्टेटस चेक किया जा सकता है. (Train Running Status)

मोबाइल से कर सकते हैं चेक :

ट्रेन रनिंग स्टेटस को अब मोबाइल के जरिए भी आसानी से चेक किया जा सकता है. इसके लिए बस अपने मोबाइल की जरूरत है. लोग आसानी से अपने मोबाइल के जरिए Train का Running Status चेक कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन कई बेवसाइट भी उपलब्ध हैं, जो कि ट्रेन का लाइन रनिंग स्टेटस चेक करने की सुविधा देते हैं. ऐसे में यात्री टेन का रनिंग स्टेटस चेक करना अपना टाइम मैनेज कर सकते हैं. (Train Running Status)

मिलती है ये जानकारी :

भारतीय रेलवे की ट्रेनों का लाइव ट्रेन स्टेटस जानने का मतलब है कि किसी भी ट्रेन का वर्तमान स्थान और इसकी वास्तविक समय, देरी की स्थिति आदि की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके साथ ही इसमें आगामी स्टॉप पर ट्रेन के आगमन का अनुमानित समय भी शामिल होता है. साथ ही ट्रेन के स्टोपेज की जानकारी भी इससे हासिल की जा सकती है. (Train Running Status)

ऐसे चेक करें लाइव रनिंग स्टेटस :

  • सबसे पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • यहां ट्रेन नंबर और नाम डालने का विकल्प दिखेगा. वो डालें.
  • इसके बाद जर्नी स्टेशन सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद तारीख सेलेक्ट करें.

इसके बाद आपको दिखाई देगा कि आपने जो स्टेशन सेलेक्ट किया है वहां ट्रेन कब आएगी और वहां से कब जाएगी. इसके साथ ही उस स्टेशन पर ट्रेन को आने में कितनी देरी है इसकी जानकारी भी मिलेगी. वहीं ट्रेन कौनसे स्टेशन से निकली है, नेक्स्ट स्टेशन कौनसा है और नेक्स्ट स्टोपेज स्टेशन कौनसा ही इसकी जानकारी भी आएगी. (Train Running Status)