Thyroid Remedy Food : नहीं खानी पड़ेगी जीवनभर थायराइड की दवा, जानिए ये 4 उपाय, समस्या को करेंगे जड़ से खत्म...

Thyroid Remedy Food: You will not have to eat thyroid medicine for life, know these 4 remedies, will eliminate the problem from the root... Thyroid Remedy Food : नहीं खानी पड़ेगी जीवनभर थायराइड की दवा, जानिए ये 4 उपाय, समस्या को करेंगे जड़ से खत्म...

Thyroid Remedy Food :  नहीं खानी पड़ेगी जीवनभर थायराइड की दवा, जानिए  ये 4 उपाय, समस्या को करेंगे जड़ से खत्म...
Thyroid Remedy Food : नहीं खानी पड़ेगी जीवनभर थायराइड की दवा, जानिए ये 4 उपाय, समस्या को करेंगे जड़ से खत्म...

How to reverse thyroid at home : 

 

भारत में थायराइड (Thyroid) की बीमारी पर हुए अध्ययन दर्शाते हैं कि 4 करोड़ 20 लाख लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं। सिर्फ यह देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में थायराइड के करोड़ों मरीज हैं। यह एक सामान्य और गंभीर स्थिति है, जिससे सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित होती हैं। (Thyroid Remedy Food)

शरीर में सेलेनियम, जिंक, आयोडिन और आयरन की कमी थायराइड की परेशानी का कारण बन सकती है। डॉ. स्मिता बोइर पाटिल का मानना है कि अधिकांश लोगों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करने से ही थायरॉइड फ़ंक्शन को बनाए रखने के लिए काफी होता है।

महिलाओं के लिए थाइराइड का जोखिम पुरुषों की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक होता है। हर 8 में से 1 महिला थाइराइड की समस्या से ग्रसित होती है। इसका एक कारण यह है कि थायराइड बीमारी अक्सर ऑटोइम्यून प्रतिक्रियाओं से शुरू होती है। यह स्थिति महिलाओं में प्री- और पोस्ट मेनोपॉज़ दौरान अक्सर होता है। गर्भावस्था से भी यह परेशानी हो सकती है।

ऐसे में यह जरूरी होता है कि आप अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। शरीर में सेलेनियम, जिंक, आयोडिन और आयरन की कमी थायराइड की परेशानी का कारण बन सकती है। इसे लेकर होम्योपैथिक डॉक्टर स्मिता बोइर पाटिल ने हाल ही में अपने इस्टांपोस्ट में थायराइड मरीजों के लिए अपनी इस मेडिकल कंडीशन को नेचुरल तरीके से रिवर्स करने के उपायों को शेयर किया है। वह बताती हैं कि अधिकांश लोगों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार का पालन करना थायरॉइड फ़ंक्शन को बनाए रखने के लिए पर्याप्त होता है। (Thyroid Remedy Food)

थायराइड को रिवर्स करने का घरेलू उपाय, आयोडीनयुक्त आहार है जरूरी

थायराइड फंक्शन के लिए आयोडीन का पर्याप्त मात्रा में होना महत्वपूर्ण होता है। आयोडीन थायराइड हार्मोन को बनने में मदद करता है। ट्राईआयोडोथायरोनिन (T3) और थायरोक्सिन (T4) थायराइड हार्मोन हैं जिनमें आयोडीन होता है। इसलिए आयोडीन की कमी से थायराइड की समस्या होने लगती है।

इसके पूर्ति के लिए आप अपने आहार में दूध, दही, पनीर,अंडे, खाए जाने वाले समुद्री शैवाल, आयोडीनयुक्त नमक, झींगा आदि का जिंक की पर्याप्त मात्रा है आवश्यकथायराइड हार्मोन के उत्पादन के लिए जिंक खनिज की भी आवश्यक होती है। T3, T4, और थायराइड-उत्तेजक हार्मोन (TSH) के संतुलन के लिए इसका पर्याप्त मात्रा में होना जरूरी होता है। इसकी पूर्ति के लिए आप कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, तिल के बीज, अंग मांस आदि को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। (Thyroid Remedy Food)

​सेलेनियम से भरपूर पदार्थों का सेवन करें

सेलेनियम, थायराइड हार्मोन उत्पादन के लिए आवश्यक खनिज होता है। जो थायराइड को ऑक्सीडेटिव तनाव से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। थायराइड में सेलेनियम की उच्च मात्रा होती है, जिसकी कमी होने पर थायराइड में असंतुलन पैदा होने लगता है। इससे बचाव के लिए आप सेलेनियम युक्त आहार जैसे -ब्राजील नट्स, सूरजमुखी के बीज, काजू आदि का सेवन कर सकते हैं। (Thyroid Remedy Food)

डॉक्टर से जानें टिप्स जो थायराइड कंट्रोल करने में करेंगे मदद, आयरन की पूर्ति करेगी समस्या का समाधान

शरीर में आयरन की कमी हिमोग्लोबिन के उत्पादन को प्रभावित करती है। जिससे शरीर में कई तरह के हर्मोन्स का स्तर कम-ज्यादा होने लगता है। साथ ही T4 को T3 में बदलने के लिए थायराइड को आयरन की आवश्यकता होती है, जो थायराइड हार्मोन का सक्रिय रूप है। आयरन की कमी थायरॉइड डिसफंक्शन से जुड़ी होती है। (Thyroid Remedy Food)