CG बारिश अलर्ट: प्रदेश के इन 16 जिलों में गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना.... मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....




रायपुर। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। अगले 4 घंटे में गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है। छत्तीसगढ़ के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगाँव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, नारायणपुर, बीजापुर और इनसे लगे जिलों में अगले 4 घंटे में गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है।
एक ऊपरी हवाका चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है । हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में कल दिनांक 18 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा हो सकती है। प्रदेश में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड चलने की भी संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।