CG- क्लब में बवाल VIDEO: नाइट क्लब में हुई मारपीट का वीडियो वायरल.... महापौर का भतीजा भी शामिल.... उस रात नाइट क्लब में आखिर हुआ क्या था?.... देखिए VIDEO......




.....
रायपुर। राजधानी स्थित जिस आईपी क्लब में देर रात पार्टी और गुंडागर्दी की घटना पिछले दिनों सामने आई थी। अब उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो में साफ दिख रहा है कि देर रात उस क्लब में किस कदर गुंडागर्दी चल रही है। कहा जा रहा है कि एक नामचीन नेता के भतीजे ने भी जमकर मारपीट की थी। इस घटना के बाद आबकारी विभाग ने आईपी क्लब का लाइसेंस 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। वीडियो अभी वायरल हो रहा है। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर और कुछ युवकों का एक क्लब में मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
दो गुटों के झगड़े में शोएब भी शामिल है। शहर भर में इस वीडियो की चर्चा है। वीडियो रायपुर के IP क्लब का है। इसमें युवकों के दो गुट एक-दूसरे को पीटते दिखाई दे रहे हैं । एक विजुअल में क्लब में रखी चीजों को शोएब किसी युवक पर पटक रहा है। दोनों पक्षों के बीच करीब 20 मिनट तक मारपीट की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि क्लब कैंपस में बाहर की तरफ यह झगड़ा हुआ था। कुछ देर बाद युवकों के गुट शांत होकर लौट गए थे। CCTV फुटेज पर गौर करने पर पता चला कि यह घटना 7 नवंबर की रात लगभग 1:00 बजे के आसपास की थी।
जब घटना हुई क्लब में लड़कियां भी मौजूद थीं। उसके साथ भी कुछ युवक बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। युवतियां भी बीच-बचाव करती दिख रही हैं। इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची। माना जा रहा है कि शहर के रसूखदार घरानों से ताल्लुक रखने वाले युवक इस झगड़े में शामिल थे। कुछ देर बाद इस मामले को युवकों ने आपस में ही सुलझा लिया। क्लब में शराब के नशे में युवक डांस कर रहे थे, लड़कियों के साथ छेड़छाड़ भी हुई जिसके बाद बात बिगड़ गई और मारपीट की नौबत आई। SP प्रशांत अग्रवाल ने क्लब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इसे 7 दिनों के लिए सील कर दिया था। अब क्लब बुधवार से एक बार फिर क्लब शुरू होने जा रहा है।
देखें वीडियो