शब्दकार मंच के द्वारा आयोजित समकालीन कहानियों पर चर्चा का काव्य गोष्ठी रांची में कल सफल हुआ...

शब्दकार मंच के द्वारा आयोजित समकालीन कहानियों पर चर्चा का काव्य गोष्ठी रांची में कल सफल हुआ...
शब्दकार मंच के द्वारा आयोजित समकालीन कहानियों पर चर्चा का काव्य गोष्ठी रांची में कल सफल हुआ...

शब्दकार मंच के द्वारा आयोजित समकालीन कहानियों पर चर्चा का काव्य गोष्ठी रांची में कल सफल हुआ

 

झारखंड : शब्दकार मंच की गोष्ठी से इलाहाबाद से आए हुए सुप्रसिद्ध कथाकार और कथालोचक राकेश बिहारी सर जी समकालीन कहानियों पर अपनी बात रखें और उपस्थित रचनाकार सवाल - जवाब और कहानियों पर संवाद किए। यह आयोजन लालपुर के सीटी पैलेस होटल में किया गया और 30 से ज्यादा साहित्यकार भाग लिए। सभी रचनाकार लगभग दो घंटा से भी ज्यादा तक सवाल जवाब में उलझे रहे। वहीं शब्दकार मंच समाज, देश और युवा साहित्यकारों के आगे लाने के लिए प्रत्येक मास चार-पांच कार्यक्रम कम से कम आयोजित करते रहता है।

वहां उपस्थित लेखक पंकज मित्र, रश्मि शर्मा, संगीता कुजारा टोक, रीता गुप्ता, सोनू कृष्णन, कविता रानी सिंह, वीना श्रीवास्तव, रेणु मिश्रा, नंदा पांडे, मुफ्ति शाहदेव,  प्रकाश देवकुलिश, कविता विकास, चंद्रिका प्रसाद देशदीप, मयंक मुरारी, सुमिता सिन्हा, गुड्डू अनिल, मो० इमरान, अनामिका, जय माला, संध्या उर्वशी, वैभव मणि त्रिपाठी, प्रेम रंजन अनिमेष, राजीव थेपड़ा, खुशबू बरनवाल सीपी आदि सभी साहित्य प्रेमी के सहयोग आशीर्वाद प्यार से यह खास सुंदर काव्य गोष्ठी संपन्न हुआ।