गादीरास क्षेत्र में हुये अन्धे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 08 घण्टे में सुलझाई जादू टोना करने के शक में दिया था घटना को अंजाम




सुकमा- जिले के थाना गादीरास अन्तर्गत ग्राम मिर्रीवाड़ा में बीती रात अज्ञात आरोपी द्वारा गांव के मृतक सोड़ी वागा की नृशंस हत्या कर गांव के बाहर फेंक दिये थे जिसकी सूचना गाड़ीरास थाने में प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक सुकमा ने तत्काल सुकमा एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार थाना प्रभारी गादीरास रितेश यादव एवं थाने के बल की एक टीम बनाकर घटना की जांच कार्यवाही तत्काल शुरू करने आदेशित किया।
विवेचना के दौरान पतासाजी करने पर पता चला कि जादू टोना के शक में आरोपी कमलेश उर्फ कोन्ना उम्र 25 वर्ष जाति गोंड निवासी ग्राम मिर्रीवाड़ा जादू टोना के शक में डंडे से पीट - पीट कर हत्या कर दिया था ।
जिसे पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा गया।