CG Politics : छत्तीसगढ़ की राजनीति की सबसे खूबसूरत तस्वीर, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने BJP प्रत्याशी सुनील सोनी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, बोले - बड़े काम की शुरुआत.....
जिस दौर में राजनीतिक संस्कार रसातल को छू रहे हैं, उस दौर में कुछ राजनेताओं का व्यवहार मन को छू लेता है और यह दूसरे राजनेताओं के लिए भी नजीर बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है कलेक्टोरेट परिसर रायपुर में। दरअसल छत्तीसगढ़ की राजनीती में आज बेहद खास नजारा देखने को मिला है।




रायपुर। जिस दौर में राजनीतिक संस्कार रसातल को छू रहे हैं, उस दौर में कुछ राजनेताओं का व्यवहार मन को छू लेता है और यह दूसरे राजनेताओं के लिए भी नजीर बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है कलेक्टोरेट परिसर रायपुर में। दरअसल छत्तीसगढ़ की राजनीती में आज बेहद खास नजारा देखने को मिला है। कलेक्टोरेट परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने मुहूर्त के अनुसार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रायपुर दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी से आशीर्वाद लिया। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आकाश शर्मा ने कहा कि “बड़े काम की शुरुआत करने से पहले बड़ों का आशीर्वाद लेना शुभ माना जाता है, और मैंने भी यही किया है। राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन मैंने उन्हें सम्मान दिया है क्योंकि वे मुझसे उम्र और अनुभव में बड़े हैं।”